Advertisement
सोये में अधेड़ व्यक्ति की गला काट कर हत्या
अथमलगोला : अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनिमा गांव के समीप एनएच-31 के किनारे एक बंद लाइन होटल में सो रहे एक अधेड़ व्यक्ति की गला काट कर नृशंस हत्या कर दी गयी. मृतक अशोक सिंह (55) पुत्र स्व लाला सिंह रामनगर मटियारा गांव का रहनेवाला है. सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो आक्रोशित […]
अथमलगोला : अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनिमा गांव के समीप एनएच-31 के किनारे एक बंद लाइन होटल में सो रहे एक अधेड़ व्यक्ति की गला काट कर नृशंस हत्या कर दी गयी. मृतक अशोक सिंह (55) पुत्र स्व लाला सिंह रामनगर मटियारा गांव का रहनेवाला है. सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रामजी प्रसाद ने वरीय अधिकारियों को सूचित करने के साथ ही दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक सबनिमा स्थित अभिमन्यु लाइन होटल में सोया हुआ था. देर रात नींद में ही किसी ने उसकी धारदार हथियार से गरदन काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने संदेह के आरोप में सुदामा सिंह चौहान नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है.
परंतु घटना में दर्ज प्राथमिकी में उसका नाम नहीं होने के कारण वरीय अधिकारयों से मिले निर्देश के उपरांत पीआरबांड पर उसे छोड़ देने की बात पुलिस कह रही है. सूचना मिलने पर एएसपी मनोज कुमार तिवारी भी पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली. साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को हटवाया. स्थानीय प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को सामाजिक सुरक्षा के तहत 20 हजार रुपये दिये गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया है.
परिजनों ने रूपक सिंह, पंकज सिंह सहित अन्य के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी : हत्या को लेकर परिजनों ने गांव के ही रूपक सिंह, पंकज सिंह व अन्य आज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रूपक ट्रैक्टर की खरीद-बिक्री का काम करता है.
मृतक ने पूर्व में उसके माध्यम से ट्रैक्टर की खरीदारी भी की थी. कीमत चुकाने में असफल रहने पर रूपक ने ट्रैक्टर को अन्यत्र बेच दिया था, जिसे लेकर दोनों के बीच तनाव चल रहा था. मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement