36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21.2 एमएम बारिश में ही शहर परेशान

मौसम : पटना सहित पूरे बिहार में छाया रहेगा बादल , तीन दिनों तक मॉनसून रहेगा मजबूत यह तो गनीमत है कि पटना में पूर्णिया जैसी बारिश नहीं हुई, वरना अब तक आधे पटना में जलजमाव हो गया होता. पटना : मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट के मुताबिक नाॅर्थ बिहार में अभी भारी बारिश की […]

मौसम : पटना सहित पूरे बिहार में छाया रहेगा बादल , तीन दिनों तक मॉनसून रहेगा मजबूत
यह तो गनीमत है कि पटना में पूर्णिया जैसी बारिश नहीं हुई, वरना अब तक आधे पटना में जलजमाव हो गया होता.
पटना : मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट के मुताबिक नाॅर्थ बिहार में अभी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में पटना, गया, भागलपुर व पूर्णिया में अच्छी बारिश हुई और पूरे बिहार में बुधवार को भी बादल छाया रहा. इन जिलों का अधिकतम तापमान में आयी गिरावट से मौसम थोड़ा खुशनुमा बना है, लेकिन ऊमस पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. फिलहाल बिहार में तीन दिनों तक मॉनसून मजबूत रहेगा, जिसके कारण कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. शनिवार तक पटना में भी बादल रहेगा और मध्यम गति से बारिश होती रहेगी. पिछले 24 घंटे में पटना में 21.2 एमएम बारिश हो चुकी है.
शहरी क्षेत्र में कम बारिश : मॉनसून का असर अभी पटना के शहरी क्षेत्र में देखने को नहीं मिल रहा है. बुधवार को भी दिन भर बादल छाया रहा और कभी-कभी धूप भी आयी, लेकिन बारिश सिर्फ सुबह नौ बजे महज 10 मिनट के लिए हुई है. शहरी क्षेत्र को छोड़ दिया जाये, तो ग्रामीण क्षेत्रों में ठीक-ठाक बारिश हुई है. पटना में बादल रहने के बाद भी ऊमस ने लोगों को दिन भर परेशान किया है. हालांकि मौसम में ठंडक बनी रहेगी.
न्यू बाइपास नाले पर 24 घंटे तैनात रहेगा जेसीबी
कंकड़बाग अंचल को जलजमाव से बचाने के लिए मीठापुर बस स्टैंड मोड़ से लेकर जीरो माइल तक एक जेसीबी व पोकलेन मशीन 24 घंटे तैनात रहेगी. ये मशीनें आपात स्थिति में नाला अवरुद्ध को ठीक करेंगी. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जल संकट से निबटने के लिए निगम प्रशासन पूरी तैयार है. गौरतलब है कि न्यू बाइपास नाला काफी महत्वपूर्ण है. इसका कारण है कि सिपारा, जय प्रकाश नगर, चांदपुर बेला, मछलीगली, दशरथा आदि इलाकों के साथ-साथ कंकड़बाग के आंधे इलाके कापानी न्यू बाइपास के माध्यम से ही निकलता है.
पहली बौछार में ही कई इलाकों में जलजमाव
मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है और पिछले 24 घंटे में 21 एमएम बारिश रिकाॅर्ड किया गया. इस हल्की बारिश में ही राजधानी के दर्जनों इलाकों में वाहन से चलना तो दूर, पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है. इसका कारण है कि सड़क के पानी सीवरेज लाइन में नहीं जा रहा है और कई जगहों पर चेंबर ध्वस्त हैं.
इसमें सबसे अधिक जलजमाव की समस्या स्टेशन गोलंबर पर बनी हुई है. गोरिया टोली से स्टेशन गोलंबर पहुंचने वाले सड़क पर तीन फुट पानी जमा है, जिससे वाहन से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. राजधानी के खेमनी चक मुख्य सड़क पर जगह-जगह गड्ढा है और हल्की बारिश में ही पूरा सड़क किच-किच हो गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें