18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन फटने से प्रशासनिक भवन क्षतिग्रस्त

नौबतपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर पंचायत कार्यालय नौबतपुर का प्रशासनिक भवन के कंपाउंड में धरती फटने से प्रशासनिक भवन की दीवार को जबरदस्त क्षति हुई है, जिससे भवन की छत से पानी टपकने लगा है.बताते चले की बीते मंगलवार को हुई जोरदार बारिश के बाद यहां धरती फटने का मामला प्रकाश में आया है. […]

नौबतपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर पंचायत कार्यालय नौबतपुर का प्रशासनिक भवन के कंपाउंड में धरती फटने से प्रशासनिक भवन की दीवार को जबरदस्त क्षति हुई है, जिससे भवन की छत से पानी टपकने लगा है.बताते चले की बीते मंगलवार को हुई जोरदार बारिश के बाद यहां धरती फटने का मामला प्रकाश में आया है. नगर पंचायत कार्यालय की आदेशपाल संगीता देवी ने बताया की मंगलवार को बारिश हुई थी और पूरे कंपाउंड जल मग्न था. बुधवार की सुबह जब कार्यालय खोलने के लिए आयी तो पानी सुख चुका था और धरती फटा मिला.
पटना : इस बार जुलाई महीने में निगम क्षेत्र में रह रहे सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से जुड़े राजधानीवासियों को पेंशन नहीं मिल सकेगी. यह इस वजह से होगा, क्योंकि अभी तक निगम क्षेत्र के चारों अंचलों में डाटा डीजिटाइजेशन का काम बहुत बुरे हाल में है.
नगर क्षेत्र के बांकीपुर अंचल में 26.63 प्रतिशत, नूतन राजधानी अंचल में 24.80 प्रतिशत, कंकड़बाग अंचल में 9.72 प्रतिशत और पटना सिटी अंचल में मात्र 2.30 प्रतिशत लाभुकों का खाता नंबर अपडेट किया गया है. सरकार के निर्देशों के मुताबिक जुलाई महीने से पेंशनधारियों के खाते में ही राशि का भुगतान किया जायेगा. अब ऐसी स्थिति से साफ है कि नगर निगम क्षेत्र में डाटा डिजिटाइजेशन की धीमी प्रगति की वजह से पेंशनधारियों को परेशानी हो सकती है. इस तल्ख हकीकत का पता उस वक्त चला जब डीएम एसके अग्रवाल ने प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति में योजना की समीक्षा की.
डीएम ने पांच बीडीओ का वेतन रोका : समाजिक सुरक्षा लाभार्थियों के द्वारा डाटा डिजिटाइजेशन में अपेक्षित प्रगति नहीं करने वाले पांच प्रखंड विकास पदाधिकारी पर गाज भी गिरी है.
डीएम ने पालीगंज, बिहटा, मनेर, मसौढ़ी एवं नौबतपुर प्रखंड के बीडीओ का वेतन अवरुद्ध करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि सभी
संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को कार्य समय पर पूरा करने की व्यक्तिगत जवाबदेही है. जिन प्रखंडो/नगर निकायों में समय से काम नहीं होगा उनके प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी के विरूद्ध प्रपत्र क में आरोप गठित कर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें