35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोज से लेकर पैसे का गेम

जिप अध्यक्ष पद के लिए हो रही राजनैतिक खेमेबाजी जिप अध्यक्ष का पद अति पिछड़ी जाति की महिला के लिए आरक्षित पटना : जिला परिषद अध्यक्ष पद पर आसीन होने के लिये आठ देवियों में मुकाबला अब राजनैतिक खेमेबाजी का रूप ले चुका है. भले ही पंचायत चुनाव किसी दल विशेष के आधार पर नहीं […]

जिप अध्यक्ष पद के लिए हो रही राजनैतिक खेमेबाजी
जिप अध्यक्ष का पद अति पिछड़ी जाति की महिला के लिए आरक्षित
पटना : जिला परिषद अध्यक्ष पद पर आसीन होने के लिये आठ देवियों में मुकाबला अब राजनैतिक खेमेबाजी का रूप ले चुका है. भले ही पंचायत चुनाव किसी दल विशेष के आधार पर नहीं हुआ है लेकिन जैसे ही अब जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनने की बारी की आयी है. राजनैतिक पार्टियों के प्रति उम्मीदवारों का प्रेम भी जाग चुका है और इसके साथ ही राजनैतिक दलों का उम्मीदवार विशेष के प्रति मोह भी अपने उफान पर है.
इस बार जिप अध्यक्ष का पद अति पिछड़ी जाति की महिला के लिए आरक्षित है. अध्यक्ष पद पर अपने उम्मीदवार को बिठाने के लिये उनके परिजन के साथ ही राजनितिक आका भी जमकर भिड़े है. जो उम्मीदवार रेस में बताये जा रहे हैं उसमें बख्तियारपुर पश्चिम सीट की सुनीता देवी, संपतचक की पार्षद अंजू देवी और खुशरूपुर की अंकिता देवी शामिल हैं. जितने उम्मीदवार उतने समर्थक. अपने पक्ष में करने के लिए पावर से लेकर पैसे का गेम बाजार में जारी है.
इन सबके बीच महागठबंधन के बीच ही भारी कन्फ्यूजन पैदा हो गया जिसे खत्म करने के लिए भोज पॉलिटिक्स भी किया गया. सुनीता देवी जिन्हें राजद का समर्थन प्राप्त है, राजद के लिए पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव सुनीता देवी के लिए मोर्चा संभाले हैं तो अंजु देवी को पार्षदों के अलावा महागठबंधन के कई वरीय नेताओं का समर्थन हासिल है. खुशरूपुर से जिला पार्षद अंकिता कुमारी तेली जाति से होकर समर्थन जुटाने का प्रयास कर रही है. दावे के अनुसार उन्हें भी 20 पार्षदों का सर्मथन है.
पार्षद की गोलबंदी के लिये पिछले सप्ताह को पटना के कौटिल्य होटल में भोज दिया गया. दूसरी और अगले ही दिन श्याम रजक के आवास पर सभी निर्वाचित ज़िला पार्षदों के लिये भोज का आयोजन किया गया. इसमें ज़िला पार्षदों को पाले में लाने के लिये सारे गेम हो गये हैं. साम दाम दंड भेद सब उपाय हर कोई कर रहा है. बोलियां लगाई जा रही है वैसे राजद जदयू के भोज पॉलिटिक्स के बाद स्थिति कुछ हद तक साफ हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें