Advertisement
अपने कुकृत्यों को छुपाने को लगा रहे झूठा आरोप
पटना : बिहार राज्य आर्य समाज प्रतिनिधि सभा के बिहार में प्रधान पद की दावेदारी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रधान पद पर गंगा प्रसाद की दावेदारी के बाद अब मंगलवार को राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर उनकी दावेदारी को खारिज करते हुए खुद को आर्य समाज […]
पटना : बिहार राज्य आर्य समाज प्रतिनिधि सभा के बिहार में प्रधान पद की दावेदारी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रधान पद पर गंगा प्रसाद की दावेदारी के बाद अब मंगलवार को राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर उनकी दावेदारी को खारिज करते हुए खुद को आर्य समाज का बिहार प्रधान बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आर्य समाज की तीन सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा हैं, जो बतौर मिठार्इ लाल प्रधान, स्वामी आर्यवेश सभा प्रधान और आनंद कुमार कार्यकारी प्रधान के अधीन चलती है.
उन्होंने बताया कि तीनों प्रधानों ने अपनी सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के साथ बिहार के 1200 आर्यसमाजियों के सामने मेरा चुनाव किया था और मैं 13 सितंबर, 2015 से बिहार का प्रधान हूं. उन्होंने कहा कि गंगा प्रसाद पहले आर्य समाज के बिहार प्रधान थे, लेकिन उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है. इसके बाद भी वे अब तक पद की आड़ में आर्य समाज की संपत्तियों को लूटते आये हैं. गंगा प्रसाद आर्य समाज को बिहार में चारागाह बना दिया है. और नकली दान दाता बन कर समाज के स्कूलों पर कब्जा करना चाहते हैं.
स्कूल भी आर्य समाज की संपत्ति : भाई ने कहा कि राजधानी में आर्य समाज के चार स्कूल हैं. सभी के संचालक या अध्यक्ष आर्य समाज के बिहार प्रधान होते हैं. इस नाते मैं इन दयानंद विद्यालयों का अध्यक्ष हूं. उन्होंने कहा कि मीठापुर स्थित दयानंद प्लस टू विद्यालय के प्रधानाचार्य और गंगा प्रसाद ने मिल कर कई जगहों पर वित्तीय अनियमितता की है.
गंगा प्रसाद दयानंद विद्यालय में आरएसएस की शाखा खोलते हैं और अपने आइएएस, पीसीएस रिश्तेदारों से फोन करा कर मुझ पर लगातार दबाव बनाते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे राजद के विधायक होने के नाते क्रिमिनल सिद्ध करना चाहते हैं. इस मौके पर रामेंद्र कुमार, ज्ञानेश्वर शर्मा, रामानंद शास्त्री, संजय कुमार सत्यार्थी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement