21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर बूथ पर होंगे जदयू के चार सक्रिय सदस्य

पटना : जदयू की चल रही सदस्यता अभियान में तेजी लाने का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्देश दिया है. पांच जून से शुरू हुए सदस्यता अभियान में दो सप्ताह में करीब 22 लाख सदस्य बनाये गये हैं. 30 जून तक चलने वाली इस प्रक्रिया में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य […]

पटना : जदयू की चल रही सदस्यता अभियान में तेजी लाने का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्देश दिया है. पांच जून से शुरू हुए सदस्यता अभियान में दो सप्ताह में करीब 22 लाख सदस्य बनाये गये हैं. 30 जून तक चलने वाली इस प्रक्रिया में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
7, सर्कुलर रोड स्थित सीएम हाउस में सभी जिलाध्यक्षों व जिलों के प्रभारियों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष, नेता-कार्यकर्ता जी जान से लग कर 30 जून तक निर्धारित 50 लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करें. जदयू का नैतिक मूल्य आधारित सिद्धांत व कार्यक्रम है. हम सबों को अपनी बात जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाना है और हर बूथ में कम से कम चार सक्रिय सदस्य बनाना हैं. चार सक्रिय सदस्य बन जाने से हर बूथ में 100 (प्रति सक्रिय सदस्य 25 सदस्य) सदस्य जदयू के बन जायेंगे. इस आधार पर राज्य के 62,779 बूथों में 2.51 लाख सक्रिय सदस्य हो जायेंगे और जदयू के 62 लाख से ज्यादा सदस्य बन जायेंगे.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सदस्यता अभियान की अंतिम तारीख आगे नहीं बढ़ायी जायेगी, इसलिए निर्धारित तिथि तक लक्ष्य को पूरा करें. हम सभी को सक्रिय रूप से लगकर 50 लाख का लक्ष्य तय समय से पूरा करना है. इससे पार्टी को मजबूती िमलेगी. पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के लिए भी राज्य और जिला निर्वाचन पदाधिकारी का नाम जल्द ही तय कर लिया जायेगा. इससे कोई समस्या नहीं आयेगी.
पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी राज्य निर्वाचन पदाधिकारी बनायेंगे, फिर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मनोनयन करेंगे. इसके बाद कार्यक्रम निर्धारित होगा कि पंचायत व प्रखंड स्तर पर पार्टी के संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम तय किया जायेगा.
बैठक में सभी जिलों से आये जदयू के जिलाध्यक्षों और संगठन प्रभारियों ने सदस्यता अभियान की प्रगति बतायी. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में तेजी आयी है और आशा है आगे भी इसमें वृद्धि ही होगी. इस मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, ललन सर्राफ, मुख्यालय प्रभारी सह प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन कुमार आर्य, रवीन्द्र सिंह और अनिल कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें