Advertisement
महिला कांग्रेस ने महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा
पटना : महिला कांग्रेस ने टमाटर के ‘लाल’ होने (दाम बढ़ने) सहित अन्य खाद्य सामग्रियों की कीमत बढ़ने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेसियों ने गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर केंद्र विरोधी नारे लगाये. प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक अमिता भूषण गले में टमाटर की माला पहनकर विरोध जताया. वहीं […]
पटना : महिला कांग्रेस ने टमाटर के ‘लाल’ होने (दाम बढ़ने) सहित अन्य खाद्य सामग्रियों की कीमत बढ़ने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेसियों ने गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर केंद्र विरोधी नारे लगाये.
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक अमिता भूषण गले में टमाटर की माला पहनकर विरोध जताया. वहीं अन्य महिला कांग्रेसियों ने हाथ में दाल, प्याज, सब्जी लेकर केंद्र सरकार होश में आओ का नारा लगा रही थी. विधायक अमिता भूषण ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा संप्रग सरकार पर महंगाई बढ़ने का आरोप लगाते हुए इसे रोकने का वादा कर सत्ता में आयी थी. भाजपा ने जनता के साथ वादा खिलाफी की है. करते हुए महंगाई रोकने में विफल है.
इस पर ध्यान नहीं देकर देश भर में घुम-घुम कर विकास पर्व मना रही है. महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष जयंती झा ने बताया कि धरना में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों का सहयोग रहा. इसमें सुबोध कुमार, ब्रजेश पांडेय, कुमार संजय सिन्हा, राजेश राठौड़, रंजीत झा, उदय शर्मा,राजेश तिवारी सहित अन्य शामिल हुए. महिला कांग्रेसियों में जयंती झा, मोनी देवी पासवान, सुधा मिश्रा, विनीता झा, संजू पांडेय, उर्मिला सिंह, खुशबु कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement