Advertisement
बीपीएससी परीक्षार्थियों की दुविधा दूर करे सरकार : नंदकिशोर
पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार बिहार लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे परीक्षार्थियों की दुविधा दूर करे. परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर परीक्षार्थी आंदोलन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सत्ताधारी दल के तमाम […]
पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार बिहार लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे परीक्षार्थियों की दुविधा दूर करे. परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर परीक्षार्थी आंदोलन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सत्ताधारी दल के तमाम बड़े नेताओं की चौखट पर दस्तक देने के बावजूद मांगों को सुना भी नहीं जा रहा है.
यादव ने कहा कि बीपीएसी ने 56 वीं से 59 वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई से 30 जुलाई के बीच की है, जबकि संघ लोक सेवा आयोग की पीटी का आयोजन 7 अगस्त को होना पहले से तय है. उन्होंने कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा और संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न एक–दूसरे से भिन्न है. सरकार परीक्षार्थियों की मांगों पर विचार करना चाहिए.
उन्होंने कहा है कि बीपीएसी ने तिथि को आगे बढ़ाने के लिए दोनो ही परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र–छात्रओं की सूची आंदोलनरत परीक्षार्थियों से मांगा था. सूची उपलब्ध कराने के बावजूद तिथि विस्तारित नहीं की जा रही है. मुख्यमंत्री से उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement