Advertisement
प्रधान सचिव के निरीक्षण के बाद नाले से हटा अतिक्रमण
अन्य जगहों पर नहीं बदली स्थिति, निगम के कामों पर दिखा छुट्टी का असर पटना : एक दिन पहले सभी नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के निरीक्षण के बाद कंकड़बाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. कंकड़बाग की टीम ने बाइपास नाले से लगभग दो घंटे के अभियान में अतिक्रमण हटाया […]
अन्य जगहों पर नहीं बदली स्थिति, निगम के कामों पर दिखा छुट्टी का असर
पटना : एक दिन पहले सभी नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के निरीक्षण के बाद कंकड़बाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. कंकड़बाग की टीम ने बाइपास नाले से लगभग दो घंटे के अभियान में अतिक्रमण हटाया और नाले के प्रवाह को ठीक किया.
कंकड़बाग कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम ने बताया कि रविवार को विभाग के प्रधान सचिव ने इन इलाकों का निरीक्षण किया था, इसके बाद सोमवार को कंकड़बाग की टीम से बाइपास के 70 फुट नाले पर से अतिक्रमण हटाया. यह आगे भी जारी रहेगा.
मीठापुर मोड़ से जुड़ा नाला : इधर बाइपास नाले पर सर्विस लेन का काम करनेवाली कंपनी सीएनसी ने जोड़ दिया. नाले की जोड़ के बाद नूतन राजधानी अंचल के कर्इ मुहल्लों मसलन जक्कनपुर, डीबीसी काॅलोनी, मीठापुर से लेकर अन्य इलाकों का पानी बाइपास नाला होता हुआ पहाड़ी संप हाउस तक चला जायेगा. रविवार को विभाग के प्रधान सचिव ने नाले को जोड़ने का निर्देश दिया था.
अन्य निर्देशों पर दिखा छुट्टी का असर
रविवार को प्रधान सचिव ने शहर के कई नालों और क्षेत्र में जलजमाव का निरीक्षण किया था, लेकिन सोमवार को कबीर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण निगम की टीम निरीक्षण में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करती नहीं दिखी. जनता रोड पर लगे जलजमाव को दूर करने के निर्देश पर भी कुछ काम नहीं हुआ.
वहीं सैदपुर नहर के शनिचरा पुल का निर्माण जारी रहा. एसपी वर्मा रोड से मंदिरी नाले तक निर्माणधीन नाले को मिसिंग लिंक जोड़ने का भी निर्देश दिया गया था, लेकिन पहले से 33 केवीए का अंडरग्राउंड तार के कारण सोमवार को कोई काम नहीं हुआ. वहीं अशोक नगर जीरो प्वाइंट के पास संप हाउस निर्माण में पहले से ही 10 दिनों का समय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement