21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैग रह जाता हाथ में अंदर का पर्स गायब

ट्रेन में बैग काट रुपये उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय आनंद तिवारी पटना : अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और अपने बैग में पैसे रखे हैं, तो सतर्क हो जायें, क्योंकि ट्रेनों में कई ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जो हाथ में रखे बैग से भी पैसे चोरी कर रहे हैं. ऐसे गिरोह पटना […]

ट्रेन में बैग काट रुपये उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय
आनंद तिवारी
पटना : अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और अपने बैग में पैसे रखे हैं, तो सतर्क हो जायें, क्योंकि ट्रेनों में कई ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जो हाथ में रखे बैग से भी पैसे चोरी कर रहे हैं. ऐसे गिरोह पटना जंकशन से मुगलसराय और गया रूट पर सक्रिय हो गये हैं. पटना जंकशन के जीआरपी थाने में एक माह के भीतर एक दर्जन वारदातें हो चुकी हैं. ऐसी कई वारदातें प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेन के अंदर भी हुई हैं. खास बात तो यह है कि पीड़ित यात्री एफआइआर भी दर्ज करा चुके हैं बावजूद अब तक इस गिरोह का परदाफाश नहीं हो पाया है.
यात्रियों को भनक तक नहीं लगती : चोरी करनेवाले गिरोह का मेन टारगेट बड़े पर्स या बैग के अंदर रखा छोटा पर्स होता है, जिसमें महिलाएं रुपये रखती हैं. वह इस पर्स के अलावा कोई भी सामान को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. जीआरपी में दर्ज केसों को देख कर पता चला है कि जितने भी यात्रियों के पर्स चोरी हुए हैं, उन सभी का बैग कटा हुआ है. इनमें ज्यादातर वारदातें महिलाओं के साथ ही हुई हैं. इस तरह की वारदातें खासकर ट्रेन में भीड़ भरे स्थान पर ही होता है.
पर्स पहचान का अलग तरीका : रेल पुलिस सूत्रों के मानें तो बड़े पर्स के अंदर रखे छोटे पर्स का लोकेशन जानने के लिए चोर अलग तरीके अपनाते हैं. मैग्नेटिक या किसी दूसरे उपकरण की सहायता से चोर को का पता लग जाता है कि कहां पर छोटा पर्स रखा हुआ है और वह उसी लोकेशन पर ब्लेड कटिंग कर आसानी से उसे निकाल लेते हैं.
पटना-मुगलसराय रूट पर अधिक वारदातें : इस तरह की अधिकांश वारदातें पटना, बक्सर व मुगलसराय के बीच ही हुई हैं. इन रूटों पर चलनेवाली ट्रेनों में खासकर श्रमजीवी एक्सप्रेस, भागलपुर सूरत, पटना कोटा, संघमित्रा, कुंभ एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस में घटनाएं हुई हैं.
प्रमुख वारदातों पर एक नजर
2 अप्रैल : किरण झा का भागलपुर सूरत एक्सप्रेस में बैग काट कर चार हजार रुपये की चोरी, पटना जीआरपी में एफआइआर दर्ज.
7 अप्रैल : शांति देवी का फरक्का एक्सप्रेस में हैंड बैग काट कर रुपये की चोरी, मामला पटना जीआरपी में दर्ज.
14 अप्रैल : विभा कुमारी, कुंभ एक्सप्रेस में हैंड बैग काट कर रुपये की चोरी, सात हजार रुपये थे बैग में, मामला दर्ज.
19 अप्रैल : जूही तिवारी, फरक्का एक्सप्रेस में हैंड बैग काट कर 12 हजार रुपये की चोरी, मामला दर्ज.
23 अप्रैल : ममता सिन्हा, कोटा पटना एक्सप्रेस में बैग काट कर साढ़े चार हजार चोरी, जीआरपी में शिकायत.
29 अप्रैल : विनोद यादव का पैंट काट कर रुपये भरे पर्स की चोरी, मामला आरा स्टेशन में दर्ज.
क्या कहते हैं अधिकारी
हैंड बैग काट कर पर्स चोरी करने के मामले इन दिनों अधिक आ रहे हैं. जीआरपी काफी छानबीन में लगी है. ट्रेन व प्लेटफॉर्मों पर टीम भी तैनात कर दिये हैं.
– प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर जीआरपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें