Advertisement
दिल्ली से अगवा मासूम पटना में बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
पटना : दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाने से अपहृत चार साल के मासूम सौरभ को जीआरपी ने पटना जंकशन पर सकुशल बरामद कर लिया. अपहर्ता रंजीत कुमार भी पकड़ा गया. रंजीत छपरा का रहनेवाला है और वह अपहृत सौरभ के पिता रवि कुमार की जींस फैक्टरी में मजदूर था. पटना जंकशन जीआरपी ने बरामदगी के […]
पटना : दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाने से अपहृत चार साल के मासूम सौरभ को जीआरपी ने पटना जंकशन पर सकुशल बरामद कर लिया. अपहर्ता रंजीत कुमार भी पकड़ा गया. रंजीत छपरा का रहनेवाला है और वह अपहृत सौरभ के पिता रवि कुमार की जींस फैक्टरी में मजदूर था. पटना जंकशन जीआरपी ने बरामदगी के संबंध में सराय रोहिल्ला थाना पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है. उसके परिजन दिल्ली से पटना पहुंच रहे हैं.
रंजीत की नजर फैक्टरी मालिक के पैसों पर थी. इसके बाद उसने चॉकलेट देने के बहाने सौरभ को अपने साथ ले गया और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से सवार होकर पटना के लिए निकल गया. जब रवि को उनका बेटा नजर नहीं आया और रंजीत भी गायब था, तो उन्हें समझते देर नहीं लगी.
इसके बाद उन्होंने तुरंत ही सराय रोहिल्ला थाने में अगवा किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी और रंजीत के हुलिये की जानकारी दी. सराय रोहिल्ला थाने ने पटना जंकशन जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को इसकी विस्तृत जानकारी दी.
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रविवार की सुबह में जैसे ही पटना जंकशन पर पहुंची, उसके पूर्व ही जीआरपी थानाध्यक्ष ने पूरे ट्रेन की घेराबंदी कर दी. इसके बाद हुलिये के आधार पर रंजीत को पकड़ा गया और उसके पास से सौरभ को सकुशल बरामद कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement