Advertisement
घोटाले के खेल में विकास था लालकेश्वर का वजीर
पटना : दो दिन की रिमांड पर लिये गये बच्चा राय ने रिजल्ट घोटाला मामले में बड़ा खुलासा किया है. उसने विकास चंद्रा को लालकेश्वर का सबसे खास कारिंदा बताया है. घोटाले का यह खेल पूरी तरह से शतरंजी है. इसमें लालकेश्वर राजा है और विकास चंद्रा उनके वजीर, बाकी के मोहरे इस चौसर का […]
पटना : दो दिन की रिमांड पर लिये गये बच्चा राय ने रिजल्ट घोटाला मामले में बड़ा खुलासा किया है. उसने विकास चंद्रा को लालकेश्वर का सबसे खास कारिंदा बताया है. घोटाले का यह खेल पूरी तरह से शतरंजी है. इसमें लालकेश्वर राजा है और विकास चंद्रा उनके वजीर, बाकी के मोहरे इस चौसर का हिस्सा. कड़ी पूछताछ में बच्चा ने बताया कि वह भी विकास के माध्यम से लालकेश्वर तक पहुंचा था.
आना-जाना था. फोन पर बातचीत थी, लेकिन खेल को कैसे खेलना है, यह लालकेश्वर और विकास ही तय करते थे. फर्जी कागजों का भारी पुलिंदा तैयार होता था और स्टेट टॉपर तैयार कर दिये जाते थे.
बच्चा को फिर से लिया जायेगा रिमांड पर : बच्चा राय का रिमांड पूरा हो गया है. रविवार को उसे जेल भेज दिया गया है. पहले दिन की पूछताछ में वह पुलिस को टहलाता रहा, लेकिन दूसरे दिन उससे खास जानकारी हाथ लगी है. उसने लालकेश्वर और उनसे जुड़े लोगों की कारस्तानी को
खोल कर पुलिस के सामने रख दिया. हालांकि जब पुलिस ने उसके स्कूल और घर से बरामद कागजात के बारे में पूछताछ की, तो वह इधर-उधर की बात करता रहा. उसने मीडिया के सामने बयान भी दिया है कि उसेपुलिस फंसा रही है. एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि बच्चा को जेल तो भेज दिया गया है, लेकिन उसे दोबारा रिमांड पर लिया जायेगा. फिर से पूछताछ होगी.
100 से ज्यादा छात्रों ने पुलिस से किया संपर्क : बिहार बोर्ड में रिजल्ट घोटाले का भंडाफोड़ होने के बाद 100 से ज्यादा छात्रों ने पटना पुलिस से संपर्क किया है. उसने बच्चा राय के खिलाफ शिकायत की है. उनके स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ भी शिकायत है. कुछ शिकायतें रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर हैं. अच्छे नंबर दिलाने के नाम पर उगाही का आरोप है. पुलिस इन मामलों की जांच दूसरे टीम से करा रही है. इसमें कुछ दूसरे स्कूल के लोगों के भी लपेटे में आने की आशंका है.
वीआर कॉलेज की शिक्षिका वीणा से पूछताछ
पटना. वीआर कॉलेज की शिक्षिका वीणा सिन्हा से पुलिस ने रविवार को भी पूछताछ की. वह परीक्षा से लेकर रिजल्ट घोटाले में बच्चा राय के साथ सहयोगी की भूमिका में रही है. यहां बता दें कि बच्चा राय की बेटी शालिनी का एडमिट कार्ड जो पुलिस के हाथ लगा है, उस पर वीणा सिन्हा के ही हस्ताक्षर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement