Advertisement
केबल से लदे ट्रक के साथ चोर पकड़ाया
बिहटा : शनिवार की रात देवकुली गांव के समीप एक टेंट की दुकान में चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. लोगों ने उसकी जम कर पिटाई की और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में केबल तार को […]
बिहटा : शनिवार की रात देवकुली गांव के समीप एक टेंट की दुकान में चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. लोगों ने उसकी जम कर पिटाई की और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में केबल तार को जब्त किया. इसकी कीमत लाखों में बतायी जा रही हैं. गिरफ्तार चोर मुकेश वर्मा कटेसर गांव का रहनेवाला है.
पूछताछ में मुकेश ने पुलिस को बताया की वो बबलू यादव के साथ काफी दिनों से चोरी का काम कर रहा है. अलग-अलग कंपनी के केबल को निकाल कर पहले उसे गलाते है फिर उसमें से निकले तांबे को कबाड़ी की दुकान में बेच देते है. शनिवार की रात उन लोगों ने गोरैयस्थान से केबल चुराया था. रास्ते में इसे जलाने के लिए एक टेंट की दुकान से बांस चुरा रहे थे. इतने में घरवाले जग गये. बबलू गाड़ी लेकर भाग गया, जबकि हम पकड़े गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी निशानदेही पर पूरे गिरोह का परदाफाश किया जायेगा. पुलिस इस दिशा में पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement