पटना : बिहार के भाजपाइयों को एक-एक वोटरों से कम से कम पांच बार संपर्क करने की जिम्मेवारी मिली है. उक्त टास्क दिल्ली में लोक सभा प्रभारियों की बैठक में मिला. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह कर रहे थे.
नरेंद्र मोदी ने लोकसभा प्रभारियों से कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व मतदाताओं के बीच जाएं. पटना की हुंकार रैली ब्लास्ट पर कहा कि घटना जंग ए मैदान की तरह थी. जिस तरह आजादी पाने के लिए देश के लोग मर मिटने को तैयार थे.
उसी तरह हुंकार रैली ब्लास्ट में सत्ता परिवर्तन के लिए लोग कोई भी कुरबानी देने को तैयार थे. उन्होंने कहा कि हुंकार-रैली ब्लास्ट में शहीद हुए लोगों की शहादत बेकार नहीं जायेगी. बिहार भाजपा के लोकसभा प्रभारियों को चुनाव लड़ने के लिए वोटरों से आर्थिक सहयोग मांगने की भी अपील की है.