पटना : पीएमसीएच प्रशासन ने रात में वार्डो में भरती मरीजों की मॉनीटरिंग के लिए पांच नर्सो की टीम बनाने का निर्णय लिया है. यह निर्णय मरीजों की शिकायत के बाद लिया गया है.
मरीजों से भरवाये गये फीडबैक फॉर्म में सबसे अधिक शिकायतें नर्सो को लेकर मिली हैं. परिजनों ने अपनी शिकायत में लिखा है कि रात में नर्सो को खोजना पड़ता है. बावजूद इसके उनका पता नहीं चलता है. अगर कोई नर्स मिल भी जाती है, तो वह आराम से आती है, जिसके कारण मरीजों को दवा समय पर नहीं मिल पाती है. टीम में शामिल पांचों नर्सो को एक-एक रजिस्टर दिया जायेगा.
शिकायत मिलने पर उसमें दर्ज करना होगा. इस रजिस्टर की शिकायत को हर दिन अधीक्षक कार्यालय में जाकर बताना होगा. जो नर्स बेहतर काम कर रही होगी, उसके बारे में लिखा जायेगा.