Advertisement
रुद्रांश का अपहरण नहीं खुद चला गया था घर से
पटना/दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड़ स्थित पटना दून पब्लिक स्कूल कोचिंग पढ़ने गये छात्र रुद्रांश कुमार प्रिंस को शुक्रवार की शाम अपराधियों द्वारा अपहरण किये जाने पर हड़कंप मच गया. लेकिन, घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इसे खुलासा कर लिया. छात्र अपनी मरजी से हरिद्वार चला गया था […]
पटना/दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड़ स्थित पटना दून पब्लिक स्कूल कोचिंग पढ़ने गये छात्र रुद्रांश कुमार प्रिंस को शुक्रवार की शाम अपराधियों द्वारा अपहरण किये जाने पर हड़कंप मच गया. लेकिन, घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इसे खुलासा कर लिया. छात्र अपनी मरजी से हरिद्वार चला गया था और वहां जीआरपी की टीम ने शनिवार को सकुशल बरामद कर लिया. छात्र को पटना लाया जा रहा है और उसे लाने के लिए पटना पुलिस की एक टीम निकल गयी है. इस बाबत रूपसपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आ चुकी थी, हालांकि परिजन अपहरण की जानकारी ही दे रहे थे. उन्होंने बताया कि छात्र को हरिद्वार में छात्र क्यों बिना बताये वहां गया, उसके लौटने के बाद ही पता चलेगा.
पिता ने दर्ज करायी थी अपहरण की प्राथमिकी : छात्र रुद्रांश के पिता विजय कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ अपने पुत्र के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. विजय सिंह लखीसराय एसपी कार्यालय में पदस्थापित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement