Advertisement
लेन-देन के बाद प्रथम श्रेणी से पास हुए कई कॉलेजों के छात्र
पटना : किस छात्र को कौन सा डिवीजन चाहिए. प्रथम श्रेणी हो या द्वितीय या तृतीय श्रेणी के लिए पैसे की लेन देन होता था. जो जैसे पैसा देता था, उस कॉलेज का रिजल्ट उसी तरीके का होता था. रिजल्ट को लेकर कॉलेजों से लेने देन लालकेश्वर प्रसाद सिंह करते थे. फोन या मिलकर भी […]
पटना : किस छात्र को कौन सा डिवीजन चाहिए. प्रथम श्रेणी हो या द्वितीय या तृतीय श्रेणी के लिए पैसे की लेन देन होता था. जो जैसे पैसा देता था, उस कॉलेज का रिजल्ट उसी तरीके का होता था. रिजल्ट को लेकर कॉलेजों से लेने देन लालकेश्वर प्रसाद सिंह करते थे. फोन या मिलकर भी रिजल्ट के लिए डिलिंग होती थी. प्रथम श्रेणी से लेकर तृतीय श्रेणी के लिए पैसे फिक्स होते थे. इसमें प्रदेश भर के कई कॉलेज और स्कूल शामिल है. फिलहाल ऐसे चार कॉलेजों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कटघरे में लिया है. इन कॉलेजों पर जांच कमिटी बनायी गयी है. जांच कमिटी इन कॉलेजों पर एकेडेमिक के साथ फाइनेंशियल कई प्वाइंट पर जांच करेगी.
अचानक से बढ़ गया प्रथम श्रेणी का रिजल्ट : वैशाली के चार कॉलेजों का इंटर साइंस 2016 का रिजल्ट पिछले दो सालों की अपेक्षा अच्छा रहा है. यह रिजल्ट कोई पढ़ाई के कारण अच्छा नहीं हुआ है, बल्कि रिजल्ट को अच्छा करने के लिए लालकेश्वर
प्रसाद सिंह के साथ पैसे की लेन देन हुआ है. समिति कार्यालय कर्मचारी की माने तो परीक्षा के पहले ही खुद पूर्व अध्यक्ष ने कई कॉलेजों से पैसे की बोली लगायी थी. इसमें सबसे अधिक प्रथम श्रेणी में रिजल्ट देने के लिए लेन देन हुआ था. जहां इन काॅलेजों का रिजल्ट हमेशा खराब होता था. वहीं इस बार कदाचार रोकने के बावजूद इन कॉलेजों का रिजल्ट दूसरे कॉलेज से बेहतर हुआ है.
इन बिंदुओं पर जांच कमेटी करेगी जांच
पिछले कुछ सालों का रिजल्ट इन कॉलेजों का कैसा रहा है
कॉलेज का इन्फ्रास्ट्रक्चर कैसा है
शिक्षकों की संख्या कितनी है.
हर साल छात्रों की बढ़ोतरी होती है तो कैसे होता है
इन कॉलेजों को मान्यता कब
दिया गया और उसका प्रोसेस कैसा था
प्रथम श्रेणी में पास करने वाले छात्रों के पिछले क्लास का रिकार्ड लिया जायेगा
संत कबीर महंत राम दयाल दास
क्लास 2014 2015 2016
कुल परीक्षार्थी 151 200 372
प्रथम श्रेणी 5 2 79
द्वितीय श्रेणी 43 50 149
तृतीय श्रेणी 113 148 2
संजय सिंह प्लस 2 उच्च महाविद्यालय
क्लास 2014 2015 2016
कुल परीक्षार्थी 154 196 206
प्रथम श्रेणी 00 16 33
द्वितीय श्रेणी 50 20 84
तृतीय श्रेणी 104 160 2
वासूदेव सिंह इंटर कॉलेज
क्लास 2014 2015 2016
कुल परीक्षार्थी 90 100 110
प्रथम श्रेणी 00 4 16
द्वितीय श्रेणी 5 16 34
तृतीय श्रेणी 85 80 1
राम विदेशी सिंह महाविद्यालय
क्लास 2014 2015 2016
कुल परीक्षार्थी 300 324 472
प्रथम श्रेणी 14 24 114
द्वितीय श्रेणी 20 75 200
तृतीय श्रेणी 266 225 16
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement