गुप्ता के मकान में जेसीबी मशीन कंपनी के इंजीनियर सतीश कुमार एवं महिला नीलिमा मिश्रा के फ्लैट थे. सतीश कुमार की पत्नी मायके गयी हुई है और वे खुद 14 जून को कंपनी के काम से बाहर गये हुए थे. वे जब वापस लौटे, तो उन्होंने ताला बंद ही पाया, लेकिन उनकी चाबी से नहीं खुली. अंत में ताला तोड़ कर अंदर गये, तो चोरी होने की जानकारी मिली.
चोर उनके फ्लैट से साढ़े चार लाख का गहना व 50 हजार नकद चुरा लिये. इसी प्रकार नीलिमा मिश्रा के फ्लैट से भी चोर करीब 50 हजार कीमत के गहने चुरा ले गये. नीलिमा मिश्रा वहां अपनी बेटी व सास के साथ रहती है और वे भी अपने मायके गयी हुई थी. इसी बीच उसी मुहल्ले में रहने वाली बहन रीतू झा उनके फ्लैट पर पहुंची.
उन्होंने पाया कि दरवाजा खुला है और वे जब अंदर गयी, तो सारे सामान बिखरा पड़े थे. इसके बाद उन्होंने नीलिमा को फोन कर चोरी होने की जानकारी दी. इधर घटना की जानकारी मिलने पर श्रीकृष्णापुरी पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. हालांकि अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है.