21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्णय: बीपीएससी को भेजा गया पत्र, 977 पशु चिकित्सकों की राज्य में होगी बहाली

पटना: राज्य में 977 पशु चिकित्सकों की बहाली होगी. पशु चिकित्सकों की बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को पत्र भेजा गया है. पशुपालन विवि की स्थापना के लिए सरकार गंभीर है. इसके लिए बायलॉज तैयार कर लिया गया है. सदाकत आश्रम में जनता से मिलिये कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में पशुपालन […]

पटना: राज्य में 977 पशु चिकित्सकों की बहाली होगी. पशु चिकित्सकों की बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को पत्र भेजा गया है. पशुपालन विवि की स्थापना के लिए सरकार गंभीर है. इसके लिए बायलॉज तैयार कर लिया गया है.

सदाकत आश्रम में जनता से मिलिये कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि विधानसभा के आगामी माॅनसून सत्र में ‘पशुपालन विवि स्थापना’ के संबंध में बिल लाया जायेगा. भाजपा द्वारा राज्य सरकार को सभी मोरचे पर विफल होने के आरोप पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार जनता से किये गये सात निश्चयों को लागू कर रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर आज देश में मंहगाई बढ़ गयी है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान किये गये एक भी वायदे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. श्रीकृष्ण गोशाला जहानाबाद के सचिव ने मंत्री से मिल कर दो एकड़ जमीन में फैले गोशाला में शेड के निर्माण, पानी की व्यवस्था करने व पशुओं के लिये चारा की व्यवस्था करने के लिये मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया. स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने की मांग एक प्रतिनिधिमंडल ने किया. जनता फ्लैट, कंकड़बाग में सुधा उत्पादों के बूथ आवंटन के लिये बेरोजगार युवक अशोक कुमार राय ने आवेदन दिया. मौके पर एचके वर्मा, लालबाबू लाल, डॉ अंबुज किशोर झा, मनोज सिन्हा, जयंती झा, सुधा मिश्र सहित अन्य मौजूद थे.

चीफ टाउन प्लानर सहित अन्य पदों पर होगी नियुक्ति

राज्य में मास्टर प्लान और मेट्रो प्रोजेक्ट को अमली रूप देने के लिए नगर विकास व आवास विभाग प्रिंसिपल टाउन प्लानर सहित 42 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. विज्ञापन के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी की जा रही है. यह उम्मीद की जा रही है कि अगले माह उनकी नियुक्ति कर दी जायेगी. विभागीय कार्यों को सुदृढ़ करने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग चीफ टाउन प्लानर (मुख्य नगर निवेशक), दो नगर निवेशक और चार साहचर्य निवेशक की नियुक्ति की जा रही है. इनकी नियुक्ति एक साल के लिए की जायेगी. इसके अलावा नगर निवेशक व क्षेत्रीय संगठन अंतर्गत सहायक निवेशक(वास्तुविद) के पांच पद, सहायक निवेशक (अभियंत्रण) के चार पद, सहायक निवेशक के तीन पद और जूनियर इंजीनियर के 23 पदों पर बहाली की जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें