30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह सरकार कानून व्यवस्था नहीं सुधार सकती

भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति की बैठक शुरू ‘उज्ज्वला योजना’ का 27 जून को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पटना में करेंगे श्री गणेश 25 जून तक जिलों में होंगी कार्यसमिति की बैठकें पटना : भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में गुरुवार को बिहार में बढ़ते अपराध और टॉपर घोटाले पर गहरी […]

भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति की बैठक शुरू
‘उज्ज्वला योजना’ का 27 जून को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पटना में करेंगे श्री गणेश
25 जून तक जिलों में होंगी कार्यसमिति की बैठकें
पटना : भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में गुरुवार को बिहार में बढ़ते अपराध और टॉपर घोटाले पर गहरी चिंता जतायी गयी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय की अध्यक्षता में हुई कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन पार्टी विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी ने किया.
यह तय हुआ कि भाजपा की जिला कार्य समिति की बैठकें 25 जून तक संपन्न हो जायेंगी. 30 जून से दो जुलाई तक सभी प्रमंडलों की कार्य समितियों की बैठकें हों 30 जून से पांच जुलाई तक प्रशिक्षण सह प्रशिक्षक वर्ग चलागी. जिला व प्रमंडलों का कार्य समिति की बैठकों के बाद प्रदेश संगठन और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा.
सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराधी-हत्यारोंको पाताल से भी ढ़ूंढ़ निकालने का दावा करते हैं, किंतु हाल यह है कि दोषी ढोल बजा कर सरेंडर कर रहे हैं. बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दो वर्षों के कार्यकाल की जम कर तारीफ की गयी. बैठक में उनके अमेरिकी संसद मे दिये गये भाषण, सऊदी अरब और अफगानिस्तान की भी चर्चा की गयी.
सूबे में बढ़ता अपराध और टॉपर घोटाला राजद-कांग्रेस और जदयू गंठबंधन की देन है. छह माह में बिहार में दो हजार हत्या की घटनाएं हुई. यानी हर दिन सूबे में छह-सात हत्याएं हो रही हैं. सरकार मूक दर्शक बनी है. बढ़ते अपराध और टॉपर घोटाले को ले कर जनता और छात्र कराह रहे हैं. जनता भी मान चुकी है कि इस सरकार से विधि व्यवस्था नहीं संभलने वाली है. सूबे में संगठित अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
बैठक में कहा गया कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल में दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को गांव-पंचायतों में जाने और नमो सरकार की दो वर्षों की उपलब्घियों से जनता को अवगत कराने का टाॅस्क देने का निर्णय लिया गया.
कई केंद्रीय मंत्री व सांसद हुए शरीक, शत्रुघ्न सिन्हा रहे नदारद : प्रदेश कार्य समिति की बैठक में कई केंद्रीय मंत्री व सांसदों ने शिरकत की, हालांकि सांसद बिहारी बाबू यानी शत्रुध्न सिन्हा नदारद रहें. कार्य समिति में केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, राम कृपाल यादव, सांसद गोपाल नारायण सिंह, राज कुमार सिंह, रेणु देवी, नित्यानंद रॉय, अजय निषाद, सतीश चंद्र दूबे, प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव, जनक चमार, मुनी लाल राम और रजनीश कुमार सहित कई नेता बैठक में शामिल हुए. बैठक कल भी होगी.
कल का बैठक में कई केंद्रीय नेता व राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे. आज की बैठक में राजतिनक प्रस्ताव पेश किया गया. प्रस्ताव प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने पेश किया, जबकि उसका समर्थन डा. सीपी ठाकुर और योगेंद्र पासवान ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें