Advertisement
बिहटा में चालक की हत्या
दुस्साहस. पोपलीन के विवाद में बदमाशों ने दिया अंजाम बिहटा : सोन नद में महुआर बालू घाट पर पोपलीन मशीन चलाने के विवाद में बुधवार की रात 10 बजे के करीब भोजपुर जिले के अखगांव से आये 10 की संख्या में अपराधियों ने गोली मार कर पोपलीन चालक की हत्या कर दी. मृतक चालक की […]
दुस्साहस. पोपलीन के विवाद में बदमाशों ने दिया अंजाम
बिहटा : सोन नद में महुआर बालू घाट पर पोपलीन मशीन चलाने के विवाद में बुधवार की रात 10 बजे के करीब भोजपुर जिले के अखगांव से आये 10 की संख्या में अपराधियों ने गोली मार कर पोपलीन चालक की हत्या कर दी. मृतक चालक की पहचान झारखंड के ईंटावा निवासी शिव कुमार सिंह उर्फ शिवजी के रूप में हुई है. पुलिस ने घटना की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक का शव जब्त कर पूरे मामले की छानबीन की तथा मृतक के साले संजीव कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें जयशंकर पांडेय, चुल्लू पांडेय, कमलेश पांडेय, विजय पांडेय, पवन कुमार उर्फ छट्ठू सिंह सहित पांच अज्ञात शामिल हैं.
घटना की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन नामजद को भोजपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में विजय पांडेय, पवन कुमार एवं कमलेश पांडेय शामिल हैं. वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. नामजद लोगों में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
घटना के कारण के संबंध में बताया जाता है कि 29 मई को पोपलीन मशीन को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद जयशंकर पांडेय, चुल्लू पांडेय एवं अन्य दहशत फैलाने के लिए गोली चलायी थी. इस मामले में पुलिस अभी कार्रवाई कर ही रही थी कि रात में फिर से आरोपित व अन्य आ धमके और गोलीबारी करने लगे. थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को दो कारतूस मिले हैं.
रात 10 बजे की घटना : इस संबंध में मृतक के साला संजीव ने प्राथमिकी में बताया है कि रात दस बजे शिवजी मशीन चला रहे थे. तभी घाट पर मौजूद चौकीदार रामेश्वर यादव आया और उसने बताया कि मड़ई में खाना बनाने गये तुम्हारे जीजा शिवजी सिंह को अखगांव की ओर से आये अपराधियों ने गोली मार दी है. इस दौरान उनलोगों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की है.
इस सूचना पर घाट के मालिक रामकृपाल सिंह के पुत्र कमलेश सहित अन्य लोगों को साथ लेकर मैं वहां पहुंचा, तो घटना सही निकली.इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement