Advertisement
एक घंटे का सफर बस नौ मिनट में तय
विशेष अभियान. पुरानी गाड़ियों की जांच होने से सड़क पर से घटा ट्रैफिक का बोझ पुरानी कॉमर्शियल डीजल गाड़ियों की जांच शहर में चल रही है. इससे पुरानी गाड़ियां शहर से बाहर चली गयी हैं. पटना : राजधानी से 15 साल पुरानी कॉमर्शियल डीजल गाड़ियों के हटने से प्रदूषण कम होने के साथ-साथ ट्रैफिक भी […]
विशेष अभियान. पुरानी गाड़ियों की जांच होने से सड़क पर से घटा ट्रैफिक का बोझ
पुरानी कॉमर्शियल डीजल गाड़ियों की जांच शहर में चल रही है. इससे पुरानी गाड़ियां शहर से बाहर चली गयी हैं.
पटना : राजधानी से 15 साल पुरानी कॉमर्शियल डीजल गाड़ियों के हटने से प्रदूषण कम होने के साथ-साथ ट्रैफिक भी स्मूथ हो गयी है. जिस पीएमसीएच से राजापुर पुल पहुंचने में दो दिन पहले तक एक घंटा से अधिक समय लगता था, वह दूरी गरुवार को महज नौ मिनट में तय हो रही थी.
गाड़ियां आराम से सड़क पर चल रही हैं और किसी चौराहे पर जाम भी नहीं लग रहा है. सरकार का यह अभियान ठीक से चल जाये, तो सड़क से 85 हजार कॉमर्शियल गाड़ियां हट जायेंगी, जो कि पूरी तरह से कंडम हो चुकी है. फिलहाल राजधानी के वैसे लोग जो हर दिन जाम में फंसते हैं, वे सरकार व पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं.
चालक इंतजार में कि जांच बंद हो : राजधानी में चलने वाले जांच अभियान से डर कर ऑटो व सिटी बस के चालक शहर से बाहर निकल गये हैं. वे पटना के ग्रामीण क्षेत्र या दूसरे जिलों में जाकर अपनी गाड़ी चला रहे हैं.
वहीं लगभग 2000 ऑटो अभी राजधानी में मौजूद हैं. लेकिन, उनको उस वक्त तक जब्त नहीं किया जा सकता है, जब तक वे अपनी गाड़ी को सड़क पर नहीं चलायेंगे.
ऐसे में जांच टीम के हाथ 15 साल पुरानी डीजल गाड़ी के नाम पर कुछ भी हाथ नहीं लग रहा है. जब अधिकारियों से इसको लेकर पूछा गया, तो उनका कहना था कि अभियान निरंतर चलता रहेगा. अगर कोई चालक यह समझता है कि अभी चार दिन गाड़ी नहीं चलाने के बाद वे फिर राजधानी में सड़कों पर गाड़ी लेकर आ जायेंगे, तो यह उनकी भूल होगी. वैसी गाड़ी कभी भी जब्त हो सकती है. यह सरकार का आदेश है और जब यह गाड़ी सड़क पर आयेगी, तो उसे जब्त कर लिया जायेगा.
15 साल पुरानी गाड़ियों की जांच के बाद से सड़क की यातायात व्यवस्था थोड़ी सुधरी है. अभी जो गाड़ी सड़क पर चल रही है, वे पूरे डॉक्यूमेंट के साथ चल रही हैं. सरकार की इस पहल से राजधानी का प्रदूषण खत्म होगा और सड़क पर भीड़ भी कम होगी. ऐसे में नियम का पालन नहीं करनेवाली गाड़ियों पर कार्रवाई करनी आसान होगी.
सुरेंद्र झा, डीटीओ पटना
नियम तोड़ कर सड़क पर चलनेवाली गाड़ियों पर बिल्कुल जुर्माना लगना चाहिए. यह सही है कि कड़ाई से चल रही जांच के बाद गाड़ियों की संख्या कम हुई है. अभियान के बाद ऑटो चालकों के पक्ष में भी सोचना चाहिए.
बिजली प्रसाद, महासचिव, पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ
आखिर धुआं वाली गाड़ी को कैसे मिलता है सर्टिफिकेट
जांच अभियान के दौरान हड़ताली मोड़ पर 18 ऐसा बिक्रम और 22 ऑटो मिला जो लगातार धुआं दे रहा था, लेकिन जब उसे पकड़ा गया, तो उसका सारा पेपर सही था. ऐसे में उन सभी गाड़ियों को छोड़ना पड़ा. वहीं शहरी क्षेत्र के ऑटो में आज भी लाल रंग से परमिट नहीं लिखा पाया गया, इसको लेकर एसपी ने अंतिम वार्निंग दी है. इसके बाद उन गाड़ियों पर जुर्माना लगाया जायेगा.
धुआं देनेवाली गाड़ी को देखें, तो 9471472658 पर भेजें तसवीर
कमिश्नर के आदेश पर राजधानी में 22 जून तक 15 साल पुरानी गाड़ियों को जब्त करने को अभियान चलाया जा रहा है. उसके बाद उन सभी ऑटो व सिटी बसों का परमिट रद्द किया जायेगा, जिन गाड़ियों से लगातार धुआं निकल रहा हो, भले ही वे 15 साल से कम का ही क्यों न हों. ऐसी गाड़ियों की तसवीर आप डीटीओ पटना के व्हाट्स एप नंबर 9471472658 पर भेज दें. और हां, फोटो भेजते समय इतना याद रखें कि उस गाड़ी का नंबर फोटो में आये.
इसके बाद उस गाड़ी का परमिट रद्द करने की अनुशंसा आरटीए सेक्रेटरी से की जायेगी. सड़क पर नागरिक सुरक्षा व लोगों को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए अब डीएम स्तर पर कार्रवाई तेज की जायेगी. जो भी गाड़ी सड़क पर चले, उसकी स्थिति ठीक हो, यानी गाड़ी की बॉडी से लेकर ब्रेक तक की जांच होगी. सबसे जरूरी यह है कि गाड़ी किसी भी हाल में धुआं नहीं दें, वरना उस गाड़ी से जुर्माना लेने के बाद उसका परमिट रद्द कर दिया जायेगा.
फिटनेस सर्टिफिकेट देनेवाली एजेंसी पर होगी कार्रवाई : कमिश्नर
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने गुरुवार की शाम राजधानी में दो दिनों से चल रहे वाहन जांच अभियान की समीक्षा की. जिसमें यह बात सामने आयी कि दो दिनों में एक भी गाड़ी नहीं पकड़ी गयी हैं, जो 15 साल पुरानी है. जांच टीम से मिली रिपोर्ट को देखते हुए इसे गंभीरता से लिया गया है.
कमिश्नर ने कहा कि परिवहन विभाग को इसके लिए लिखा जायेगा कि वह प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट देनेवाली एजेंसी की जांच कराएं. क्योंकि, राजधानी में ऐसी गाड़िया चल रही है, जो धुंआ देती रहती हैं और उस पर अधिकारी जुर्माना नहीं लगा पाते हैं. उन्होंने कहा कि यह बात भी सामने आनी चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. अगर इसमें एजेंसी की मिली भगत है, तो उस पर कार्रवाई परिवहन विभाग के माध्यम से किया जाए. क्योंकि, किसी भी हाल में राजधानी को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त कराना है. ऐसे में यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ सीटू के महासचिव बिजली प्रसाद एवं सचिव रंजीत कुमार ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि 15 साल पुराने ऑटो रिक्शे को बिना वैकल्पिक व्यवस्था कराये उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि इसके पहले पुरानी गाड़ियों के चालकों को सरकार अपनी गारंटी पर बैंक लोन मुहैया कराये और 20 प्रतिशत की सब्सिडी दे. जिनका परमिट किसी कारण से फेल हो गया है. उनका परमिट रिन्युअल किया जाये, ताकि लोग भुखमरी के शिकार नहीं हों. सैकड़ों परिवारों का चूल्हा उसी ऑटो से चलता है. ऑटो चालकों के हित को देखते हुए बीच का रास्ता निकाला जाये. वहीं बिहार ऑटो चालक संघ के महासचिव राजकुमार झा ने भी इसका समर्थन किया है.
दूसरे दिन भी हाथ नहीं लगीं 15 साल पुरानी गाड़ियां
पटना. राजधानी की चार जगहों पर जांच कर रही टीमों को दूसरे दिन भी 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियां हाथ नहीं लगीं. गुरुवार को 710 गाड़ियों की जांच हुई, जिनमें से 103 गाड़ियों से जुर्माने में 98400 रुपये वसूले गये. इनमें से बिना परमिट वाली 23, जब्त तीन एवं वैसी 25 गाड़ियां हैं, जिन्होंने रसीद तो लिया, लेकिन फाइन का पैसा जमा नहीं किया है.
अभियान सुबह 10 बजे से कारगिल चौक, हड़ताली मोड़, गाय घाट चौक व सगुना मोड़ पर शाम तक चला, जहां यातायात एसी पीके दास व डीटीओ पटना सुरेंद्र झा भी पहुंचे और जांच टीम के काम की मॉनीटरिंग की.
जांच टीमों की बढ़ेगी संख्या : अब प्रशासन की ओर से जांच अभियान के स्थान बदलने की तैयारी चल रही है, जिसकी सूचना सिर्फ डीटीओ व यातायात एसपी के पास रहेगी. वहीं टीम भी बढ़ाने को लेकर काम चल रहा है. फिलहाल तीन टीमों को बढ़ाने की परमिशन डीएम व कमिश्नर से मांगी गयी है.
हर पेपर की बारीकी से हो रही है जांच
अभियान में ऑटो की जांच हो रही है. अभी 15 साल पुरानी गाड़ी नहीं मिली है, लेकिन अभियान में शामिल लोग पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं. हर पेपर की बारीकी से जांच हो रही है और नियम का उल्लंघन करनेवालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
पीके दास, यातायात एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement