Advertisement
यूपी में सांप्रदायिक सिक्का चलाना चाहती है भाजपा : त्यागी
पटना : विभिन्न राजनीतिक दलों का एक शिष्टमंडल उत्तर प्रदेश के कांडला व कैराना का दौरा कर रहा है. प्रतिनिधि कई पार्टियों के नेता हैं. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद के. सी. त्यागी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान की निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि अमित शाह […]
पटना : विभिन्न राजनीतिक दलों का एक शिष्टमंडल उत्तर प्रदेश के कांडला व कैराना का दौरा कर रहा है. प्रतिनिधि कई पार्टियों के नेता हैं. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद के. सी. त्यागी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान की निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि अमित शाह के गैर जिम्मेदाराना बयान से इस क्षेत्र में तनाव व अशांति का माहौल बना है.
प्रशासन व्यवस्था के लचर होने का फायदा उठाने की कोशिश में भाजपा कैराना में भी अपना सांप्रदायिक सिक्का चलाने की कोशिश में है, जो ना सिर्फ निंदनीय है, बल्कि समाज के लिए घातक भी है. उन्होंने हा कि भाजपा गोधरा व मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण से राजनीतिक सफलता प्राप्त कर 2017 में यूपी में होने वाले चुनावों में भी इसी प्रयोग को दोहराने की कोशिश में है. प्रतिनिधिमंडल में सीपीआइएम सांसद मो. सलीम, सीपीआइ के राज्यसभा सांसद डी. राजा, एनसीपी सांसद डीपी त्रिपाठी, राजद प्रवक्ता मनोज झा समेत अन्य नेता मौजूद थे.
ये प्रतिनिधिमंडल कैराना के लोगों से मुलाकात कर वहां की वास्तविकता से रूबरू होंगे और नागरिक समाज के एक प्रतिनिधि समूह को संबोधित भी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement