Advertisement
बाढ़ से निबटने को नौ जिलों में तैनात हुए जवान
तैयारी : जिलों को 50 करोड़ से अधिक राशि करायी गयी उपलब्ध, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान हैं मुस्तैद पटना : राज्य में बाढ़ की खतरा से निबटने के लिए नौ जिलों में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के जवानों को तैनात कर दिया गया है. इसमें किसी भी […]
तैयारी : जिलों को 50 करोड़ से अधिक राशि करायी गयी उपलब्ध, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान हैं मुस्तैद
पटना : राज्य में बाढ़ की खतरा से निबटने के लिए नौ जिलों में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के जवानों को तैनात कर दिया गया है. इसमें किसी भी खतरा से निबटने के लिए एनडीआरएफ के 46 गोताखोर और 58 आधुनिक मोटरबोट भी तैनात किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ के 18 टीम काम करेगा. पटना में जिला के लिए एक टीम को रिजर्व कर दिया गया है.
एक टीम सुपौल में तैनात किया गया है. सुपौल में अब सालों भर एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगा. विभागीय अधिकारी ने बताया कि अति बाढ़ ग्रस्त जिले दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज में एनडीआरएफ की टीम तैनात हो गये हैं. ये टीम स्थानीय स्तर पर गांव के लोगों को बाढ़ के दौरान खतरा से निबटने के लिए प्रशिक्षण दे रहा है. इन्हें कहा गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण दें जिससे वह किसी भी आपदा के समय अपना बचाव कर सके. वहीं, राज्य सरकार की एसडीआरएफ की छह टीम भागलपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, मधुबनी, खगड़िया और सीतामढ़ी में तैनात किये गये हैं. इन टीमों के जवानों द्वारा भी लोगों को बाढ़ से बचाव के लिए प्रशिक्षण दे रही है.
बाढ़ से बचाव के लिए टीमों की गतिविधि की जानकारी के लिए सचिवालय स्थित इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को सुदृढ़ किया गया है. सभी टीमों को मौसम विज्ञान विभाग की सूचना की जानकारी देने का भी इंतजाम किया गया है.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग को राज्य में 96 प्रतिशत बारिश में आठ प्रतिशत अधिक या इतने ही कम हाेने की सूचना दी है. विभाग ने 96 प्रतिशत और आठ प्रतिशत अधिक बारिश को मानकर तैयारी कर रहा है. विभाग का मानना है कि अधिक मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के अनुसार बाढ़ की संभावना है. ऐसे में मानसून पूर्व ही इसकी तैयारी कर ली गयी है.
जिलों को बाढ़ से निबटने के लिए 50.75 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिया गया है. जिसमें अनाज, लोगों को बाढ़ वाले इलाके से सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए धन उपलब्ध कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement