Advertisement
250 किलो गांजे के साथ तीन पकड़ाये
दानापुर : डीआरआइ ने बुधवार को गुप्त सूचना पर औरंगाबाद-बिहटा एनएच-98 पर ट्रक से ले जा रहे 250 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है़ तीनों तस्कर कनटेनर ट्रक के हुड के तहखाने में गांजा छुपा कर गुवाहाटी से बिहटा आ रहे थे. बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब […]
दानापुर : डीआरआइ ने बुधवार को गुप्त सूचना पर औरंगाबाद-बिहटा एनएच-98 पर ट्रक से ले जा रहे 250 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है़ तीनों तस्कर कनटेनर ट्रक के हुड के तहखाने में गांजा छुपा कर गुवाहाटी से बिहटा आ रहे थे. बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड़ व भारतीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपये आंकी गयी है़
गिरफ्तार मो शोएब, उसके पिता मो मुस्तकीम व खलासी मो सुलेमान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहनेवाले है़ं डीआरआइ के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से ट्रक में गांजा लाद कर बिहटा ले जाया जा रहा है़ इसी सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह में पालीगंज एनएच-98 पर ट्रक को पकडा गया़ जांच के बाद ट्रक के हुड के अंदर तहखाने में रखे गये 27 पैकेट गांजे बरामद किये गये, जो 250 किलो है़ं
मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए चंपारण व बिहटा में छापेमारी : गिरफ्तार ट्रक मालिक व चालक मो शोएब ने स्वीकार किया है कि गुवाहाटी में भाई जी ने ट्रक के हुड के अंदर गांजा छुपा कर रखा था़ उन्होंने बताया कि भाई जी ने कहा था कि बिहटा पहुंचने पर छोटू के मोबाइल पर संपर्क करना और छोटू जहां कहे, वहां-वहां गांजा उतार देना.
उसने बताया कि गुवाहाटी से बिहटा तक गांजा पहुंचाने पर एक से डेढ़ लाख रुपये भाड़ा मिलता है. इस साल चौथी बार गांजा गाड़ी पर लाद कर बिहटा लाये है़ सूत्रों ने बताया कि विगत 12 अप्रैल को हाजीपुर से एक ट्रक में 450 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था़ साथ ही पिछले वर्ष 2015 में डीआरआइ पटना की ओर से तीन टन गांजा बरामद किये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement