Advertisement
जमीन खरीद ली, पर दबंगों ने नहीं होने दिया कब्जा
पटना : सीमा देवी और शिव नारायण ने राजीव नगर में विंदेश्वरी प्रसाद से जमीन खरीदी. सोचा कि इस पर पाई-पाई जोड़ कर धीरे-धीरे मकान बनायेंगे. लेकिन, दोनों की उम्मीदें उस वक्त टूट गयी, जब वे जमीन पर दखल लेने गये. उनके साथ जमीन का मालिक भी था. लेकिन, दबंगों ने कब्जा नहीं लेने दिया […]
पटना : सीमा देवी और शिव नारायण ने राजीव नगर में विंदेश्वरी प्रसाद से जमीन खरीदी. सोचा कि इस पर पाई-पाई जोड़ कर धीरे-धीरे मकान बनायेंगे. लेकिन, दोनों की उम्मीदें उस वक्त टूट गयी, जब वे जमीन पर दखल लेने गये. उनके साथ जमीन का मालिक भी था. लेकिन, दबंगों ने कब्जा नहीं लेने दिया और मारपीट कर भगा दिया.
दोनों थाने गये. लेकिन,वहां से भी सुनवाई नहीं हुई. जब दोनों परेशान हो गये, तो उन्हें किसी ने 6 जून को बताया कि लोक शिकायत निवारण नाम का एक नया कानून आया है. जिसमें उनके समस्या का समाधान हो सकता है. आवेदन डालने के बाद जब बुधवार को सुनवाई हुई, तो जमीन बेचनेवाले और खरीदने वाले दोनों कागजात के साथ हाजिर हुए. लेकिन, थानेदार गायब थे.
समय सीमा के अंदर होगा निबटारा : लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी सीमा को कागजात दिखाया. लेकिन, थाना से पक्ष नहीं मिलने पर वे भी परेशान हो गयी. वह कहने लगी कि थानेदार को दोबारा नोटिस भेजा जायेगा.
23 जून को यदि वे नहीं आये, तो फिर डीएसपी और एसपी को भी नोटिस भेजा जायेगा. समय सीमा के भीतर हर हाल में इनकी समस्या का निबटारा किया जायेगा, नहीं तो जिम्मेवार पदाधिकारी जुर्माना भरेंगे. इंद्रपुरी के रोड नंबर 12 के उमेश प्रसाद की समस्या थी कि जिस दोस्त राजेश को उन्होंने साढ़े 12 हजार का कर्ज दिया था वह उसे ऐसा चेक दिया, जिसका बैंक खाता ही बंद हो चुका था. परेशान उमेश ने अपनी फरियाद सुनायी. अब उसकी समस्या जिला निवारण केंद्र देखेगा. दूसरे दिन कुल 32 मामलों की सुनवाई की गयी. हालांकि, एक भी मामले में अभी तक फैसला नहीं सुनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement