रैन सवाई कीर्तन से निहाल हुई संगत
पटना सिटी. पंजाब के पटियाला स्थित नानकसर कुटिया के संत बाबा हरचरण सिंह की देखरेख में बुधवार को 300 संगतों का जत्था पहुंचा. हालांकि, संगतों का पहला जत्था सोमवार की देर शाम तख्त साहिब में संत बाबा सुखदेव सिंह भुचोकला की देखरेख में पहुंंच गया था. जत्थों की ओर से तख्त साहिब में रैन सवाई […]
पटना सिटी. पंजाब के पटियाला स्थित नानकसर कुटिया के संत बाबा हरचरण सिंह की देखरेख में बुधवार को 300 संगतों का जत्था पहुंचा. हालांकि, संगतों का पहला जत्था सोमवार की देर शाम तख्त साहिब में संत बाबा सुखदेव सिंह भुचोकला की देखरेख में पहुंंच गया था.
जत्थों की ओर से तख्त साहिब में रैन सवाई कीर्तन किया जा रहा है. इधर बुधवार को आये जत्थों की ओर से तीन दिनों तक मूल मंत्र व सुखमणि साहिब का पाठ किया जायेगा. संत बाबा के अनुयायी नवराज सिंह ने बताया कि शुक्रवार तक आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन ढाई लाख मूल मंत्र जाप व सुखमणि साहिब के पाठ के साथ रैन सवाई कीर्तन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement