30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पियक्कड़ों के खून की होगी जांच

पटना : राज्य में शराब पीने वालों पर नकेल कसने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने एक सशक्त पहल शुरू की है. इसके तहत अब जो भी पियक्कड़ पकड़े जायेंगे, उनका ब्लड सैंपल लेकर इसकी जांच की जायेगी. ताकि यह पक्का सबूत मिल सके कि संबंधित व्यक्ति ने शराब का सेवन कर रखा […]

पटना : राज्य में शराब पीने वालों पर नकेल कसने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने एक सशक्त पहल शुरू की है. इसके तहत अब जो भी पियक्कड़ पकड़े जायेंगे, उनका ब्लड सैंपल लेकर इसकी जांच की जायेगी. ताकि यह पक्का सबूत मिल सके कि संबंधित व्यक्ति ने शराब का सेवन कर रखा है.
इसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर ही एफआइआर दर्ज की जायेगी और फिर कोर्ट में इस रिपोर्ट को सबूत के तौर पेश किया जायेगा. ताकि व्यक्ति को सजा मिलना तय हो. कोर्ट में आरोप साबित करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. इसके लिए विभाग एक खास किस्म के मशीन ‘गैस क्रोमाटोग्राफी’ की खरीद करेगा. इसकी मदद से ब्लड सैंपल में एल्कोहल की मौजूदगी है या नहीं, इसकी जांच स्पष्ट तौर पर हो सकेगी. विभाग इस मशीन की खरीद एक सप्ताह में कर लेगा. सबसे पहले यह मशीन पटना और मुजफ्फरपुर स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) में स्थापित की जायेगी. इसके बाद गया, दरभंगा, भागलपुर और बेतिया मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटलों के अलावा पूर्णिया और रोहतास स्थित हॉस्पिटल में भी इस मशीन को स्थापित किया जायेगा.
यह है गैस क्रोमाटोग्राफी
यह मशीन एक खास किस्म की मशीन है, जो ऑर्गेनिक तत्वों को अलग-अलग कर देता है. इसमें खासतौर से एल्कोहल और अन्य वाष्पिकृत होने वाले तत्वों को अलग किया जाता है. यह मशीन एल्कोहल की जांच के लिए बेहद उपर्युक्त माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें