28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मृति ईरानी, गहलोत व मनसूख भाई आज पटना में

पटना : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डाॅ. संजय मयूख विधान पार्षद ने बताया है कि मंगलवार को भारत सरकार के चार केंद्रीय मंत्री पटना पहुंचेंगे. सभी मंत्री केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचेंगे. इसमें मानव संसाधन विकास मंत्री […]

पटना : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डाॅ. संजय मयूख विधान पार्षद ने बताया है कि मंगलवार को भारत सरकार के चार केंद्रीय मंत्री पटना पहुंचेंगे. सभी मंत्री केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचेंगे.
इसमें मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलौत, जनजाति मामले के मंत्री मनसूख भाई वासवा मंगलवार को सुबह 8.30 बजे पटना हवाई अड्डा पर इंडियन एयर लाइंस के सेवा विमान से पटना पहुंचेंगे. केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री पुन्नू राधाकृष्णन और राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा राजधानी एक्सप्रेस से पटना पहुंचेंगे.
डाॅ. मयूख ने बताया कि स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे में सुबह 9 बजे प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और परिवहन राज्यमंत्री राधाकृष्णन के साथ भागलपुर में आयोजित विकास पर्व समारोह और बुद्धिजीवी सम्मेलन में भाग लेंगे. ईरानी 15 जून को सांध्या दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगी. थावरचंद गहलौत, नंदकिशोर यादव, मनसूख भाई वासवा, श्रीकांत शर्मा सुबह 10 बजे आरा में आयोजित विकास पर्व समारोह में शामिल होने के लिए आरा जायेंगे.
डाॅ मयूख ने बताया कि 18 और 19 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, श्रम राज्यमंत्री वंडारू दत्तात्रेय और राष्ट्रीय सचिव व सांसद रामविचार नेताम् पूर्णिया में और केंद्रीय ऊर्जा एवं कोयला राज्यमंत्री पीयूष गोयल और मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री प्रो रामाशंकर कठेरिया, राष्ट्रीय सचिव सुरेश पुजारी 22 और 23 जून को दरभंगा में विकास पर्व समारोह को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें