Advertisement
टॉपर घोटाला : रिश्तेदार से करवायी थी टॉपर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच!
पटना : इंटर की टॉपर लिस्ट पूर्व बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के मुताबिक हो, इसके लिए कई तिकड़म किये गये. न सिर्फ वीआर कॉलेज के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को लालकेश्वर प्रसाद ने अपना संरक्षण दिया, बल्कि टॉपर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अपने ही रिश्तेदार से करवायी. सर्वोदय उच्च विद्यालय बौरीडीह, नालंदा की प्रधानाध्यापिका […]
पटना : इंटर की टॉपर लिस्ट पूर्व बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के मुताबिक हो, इसके लिए कई तिकड़म किये गये. न सिर्फ वीआर कॉलेज के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को लालकेश्वर प्रसाद ने अपना संरक्षण दिया, बल्कि टॉपर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अपने ही रिश्तेदार से करवायी.
सर्वोदय उच्च विद्यालय बौरीडीह, नालंदा की प्रधानाध्यापिका कल्पना कुमारी और उनके पति सीताराम प्रसाद को बालक उच्च विद्यालय, राजेंद्रनगर में इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए रखा गया था. माध्यमिक स्तर के इस स्कूल की प्रधानाध्यापिका कल्पना कुमारी ने हिंदी के साथ फिजिक्स और इतिहास विषय की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की. वहीं कल्पना कुमारी के पति सीताराम प्रसाद ने मैथ, फिजिक्स और केमेस्ट्री की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा.
300 बाहरी छात्रों का किया पंजीयन : सर्वोदय उच्च विद्यालय से 2016-2017 सत्र के लिए बाहरी लगभग 300 छात्रों का नौवीं में रजिस्ट्रेशन करवाया गया है. इसकी जानकारी लालकेश्वर प्रसाद और सचिव हरिहर नाथ झा को भी है. पंजीयन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा पर भी दबाव डाला जाता थाइसी स्कूल के कई टीचर्स को भी मैट्रिक और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में लगाया गया था.
जिस स्कूल से निकाली गयी कल्पना, वहीं बना दिया उसे प्रिंसिपल
कल्पना कुमारी एक शिक्षक के रूप में 2003 में सर्वेादय उच्च विद्यालय बौरीडीह, नालंदा में अायी. लेकिन, स्कूल नहीं आने के कारण उन्हें 2010 में स्कूल से निकाल दिया गया. उसके बाद कल्पना कुमारी एक प्राइवेट स्कूल मे पढ़ाने लगी. जब 26 जुलाई, 2014 को लालकेश्वर प्रसाद सिंह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष बनाये गये.
इसके तीन महीने के बाद 20 अक्तूबर, 2014 को फर्जी एडहॉक कमेटी बना कर कल्पना कुमारी को सर्वोदय उच्च विद्यालय बौरीडीह, नालंदा के प्रिसिंपल पद पर नियुक्त कर दिया. पहले से प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रियंका सिन्हा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास इसके विरुद्ध केस किया. मामला समिति तक पहुंचा, लेकिन तत्कालीन सचिव हरिहर नाथ झा द्वारा समिति के पत्रांक 2270, दिनांक 27-5-2016 को जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा को कल्पना कुमारी को ही प्राचार्य के पद पर रखे जाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement