Advertisement
फूटा गुस्सा, सड़क जाम, हंगामा
पेयजल. महापौर अफजल के वार्ड सहित दर्जनों मोहल्लों में कायम है संकट पटना सिटी : महापौर अफजल इमाम के वार्ड में किसी मोहल्ले मे दूषित पेजयल आपूर्ति व अधिकांश मोहल्लों में कायम संकट पर सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. पेयजल संकट झेल रहे वार्ड संख्या 52 व 53 के लोगों ने बांस-बल्ला से […]
पेयजल. महापौर अफजल के वार्ड सहित दर्जनों मोहल्लों में कायम है संकट
पटना सिटी : महापौर अफजल इमाम के वार्ड में किसी मोहल्ले मे दूषित पेजयल आपूर्ति व अधिकांश मोहल्लों में कायम संकट पर सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. पेयजल संकट झेल रहे वार्ड संख्या 52 व 53 के लोगों ने बांस-बल्ला से अशोक राजपथ को आलमगंज पुलिस चौकी के समीप में जाम कर दिया और आगजनी की. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की कहा-सुनी हुई. हालांकि, बाद में पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर एक घंटा के बाद सड़क जाम हटवाया.
कहां-कहां है संकट : सोमवार की सुबह लगभग दस बजे सड़क पर उतरे लोगों ने बताया कि नुरानी बाग कॉलोनी, लोहरवा घाट, नकरट घाट, गोसाई घाट, आलमगंज पुलिस चौकी गली, बबुआगंज, अग्रवाल टोला, भूप सिंह लेन समेत अधिकांश मोहल्लोें में पेयजल संकट कायम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement