Advertisement
अतिक्रमणकारियों को मिलेगा नोटिस
पटना सिटी : कुम्हरार व संदलपुर शनिचरा पथ के निर्माण में बाधक बने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन ने सोमवार से अभियान शुरू कर दिया. एसडीओ योगेंद्र सिंह के निर्देश पर भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सीओ शमी अख्तर महजवीं, दंडाधिकारी दिनेश चौधरी, गजेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार व जिला से आये पुलिस बल […]
पटना सिटी : कुम्हरार व संदलपुर शनिचरा पथ के निर्माण में बाधक बने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन ने सोमवार से अभियान शुरू कर दिया. एसडीओ योगेंद्र सिंह के निर्देश पर भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सीओ शमी अख्तर महजवीं, दंडाधिकारी दिनेश चौधरी, गजेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार व जिला से आये पुलिस बल के साथ जमीन नापी का कार्य आरंभ किया गया.
अमीनों की टोली ने कुम्हरार-संदलपुर शनिचरा पथ में अतिक्रमण कर बनाये गये एक दर्जन मकानों को नापी कर चिह्नित किया. भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित भूषण रंजन ने बताया कि चिह्नित मकान मालिकों को स्थल खाली करने के लिए नोटिस दिया जायेगा. इसके बाद भी वो खाली नहीं करते हैं, तब मकानों को तोड़ने का कार्य होगा. यह अभियान 16 जून तक चलेगा.
दरअसल शताब्दी गुरुपर्व में संगतों के आने-जाने के लिए इस सड़क का निर्माण कार्य कराना है. सड़क निर्माण में बाधक बने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान शुरू किया है. ताकि शताब्दी गुरुपर्व से पहले सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया जा सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement