23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला दबा कर हत्या की जतायी आशंका

घटना . घर के बगल में कुआं में मिला लापता गोलू का शव, परिजनों में मचा कोहराम फुलवारीशरीफ : शनिवार की शाम तीन बजे से लापता हुए दस साल के मासूम गोलू का शव सोमवार की सुबह उसके घर के पास ही कुआं में मिलने से गांव में सनसनी मच गयी. कुआं में शव देख […]

घटना . घर के बगल में कुआं में मिला लापता गोलू का शव, परिजनों में मचा कोहराम

फुलवारीशरीफ : शनिवार की शाम तीन बजे से लापता हुए दस साल के मासूम गोलू का शव सोमवार की सुबह उसके घर के पास ही कुआं में मिलने से गांव में सनसनी मच गयी. कुआं में शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. पांचवीं कक्षा के छात्र गोलू के पिता नेपाली साव राज मिस्त्री का काम करते हैं. परिजनों ने साजिश के तहत बच्चे की हत्या करने की आशंका जतायी हैं. मृतक गोलू के चाचा बहादुर साव ने कहा कि बच्चे की हत्या गला दबा कर की गयी है और शव को कुआं में फेंक दिया गया है.
परिजनों का कहना है कि कुआं का घेरा ऐसा है कि बच्चा अपने से नहीं गिर सकता है. ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस को देखते ही भड़क गयी. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद गांव में पुलिस जांच करने नहीं पहुंची. लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग एसएसपी मनु महाराज से की है.
मौके पर फुलवारीशरीफ के एएसपी राकेश कुमार, प्रभारी थानेदार मोहन प्रसाद सिंह, बीडीओ शमशीर मल्लिक दल-बल के साथ पहुंचे और शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा.
शनिवार को घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक हो गया था गायब
दो दिनों से घर में नहीं जला था चूल्हा, परिजन व ग्रामीण थे काफी परेशान
शनिवार की शाम अन्दा पकौली निवासी नेपाली साव का बेटा गोलू कुमार अपने घर के बाहर खेल रहा था. खेलते-खेलते वह अचानक गायब हो गया. बेटे को गायब देख मां गुलाबी देवी उसे ढूंढ़ने लगी. गांव के हर बच्चे से पूछा, लेकिन किसी ने गोलू के बारे में नहीं बताया, तो अनहोनी की आशंका से मां का कलेजा कांप उठा था. दो दिनों से घर में चूल्हा नहीं जला था. रो-रो कर परिजनों का हाल बुरा था. हर जगह खोजबीन के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला, तो थाने को सूचना दी गयी थी. इसी बीच सोमवार की सुबह घर के बगल के कुआं में शव मिलने की खबर से परिजनों के होश उड़ गये. प्रभारी थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने भी माना की कुआं का घेरा देख नहीं लगता है कि बच्चा अपने से कुआं में गिरा होगा. पुलिस बच्चे की हत्या की आशंका जता रहे परिजनों की शिकायत के बाद छानबीन में जुट गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की है.
10 साल पहले इसी कुएं में गोलू के चाचा की भी मिली थी लाश
लापता गोलू का शव उसी कुएं से बरामद किया गया है, जहां से दस साल पहले इसके चाचा गब्बर की लाश मिली थी. ग्रामीणों ने बताया की इस कुआं में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी हैं. जब से बच्चा गायब था, ग्रामीण और परिजन कई बार इस कुएं में झांकने गये थे.
कुएं में बच्चे का शव नहीं देख लोग दूसरी जगह तलाश करने में लगे थे. सोमवार की सुबह जब बच्चे का शव कुएं में तैरता देखा गया, तो ग्रामीणों में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि बच्चे की हत्या अन्यत्र कर शव को कुछ घंटे पहले ही डाला गया होगा. परिजन भी बच्चे की हत्या कर शव को कुएं में डालने की आशंका जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें