पटना : बिहार में पटना और हाजीपुर को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को भीषण जाम लग गया. पुल के पिलर नंबर 46 के स्पैन में गड़बड़ी आने के कारण पुल पर सैकड़ों गाड़िया फंसी है. हालांकि धीरे-धीरे जाम में फंसी गाड़ियाें के आगे बढ़ने की खबर मिल रही है. इससे पहले पुल के पाया संख्या 46 के धंसने की खबर आयी लेकिन जब पुल की देखभाल में लगे अभियंताओं ने जांच की तो स्पैन में गड़बड़ी के साथ ही इसके टूटने की बात सामने आयी.
स्पैन में आयी गड़बड़ी के बाद पुल पर यातायात व्यवस्था को रोक दिया गया था. जिसे फिलहाल चालू कर दिया गया है. पुल के पिलर में आयी गड़बडी के बाद कई जिलों से पटना का सड़क संपर्क टूट गया था. अभियंताओं का एक दल पटना से पुल के पिलर नंबर 46 में आयी गड़बड़ीकी जांच करने पहुंचा है.हालांकिअब गाड़ियांधीरे-धीरेआगे बढ़रही हैं.