Advertisement
बैंकों ने खाताधारकों की नहीं की पहचान
छात्रवृत्ति घोटाला : पांच बार बैंकों को भेजा गया रिमाइंडर पटना : अब तक दो करोड़ रुपये के प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले में बैंक प्रशासन की बिल्कुल भी नहीं सुन रहे हैं. अभी तक पांचवें रिमाइंडर के बावजूद खाता धारकों और वास्तविक लाभार्थियों की जानकारी नहीं दी है. कल्याण विभाग ने बैंकों को कहा है […]
छात्रवृत्ति घोटाला : पांच बार बैंकों को भेजा गया रिमाइंडर
पटना : अब तक दो करोड़ रुपये के प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले में बैंक प्रशासन की बिल्कुल भी नहीं सुन रहे हैं. अभी तक पांचवें रिमाइंडर के बावजूद खाता धारकों और वास्तविक लाभार्थियों की जानकारी नहीं दी है. कल्याण विभाग ने बैंकों को कहा है कि वे खुद ही सही और गलत खातों को डिवाइड करें.
यह जानकारी दें कि जिन गलत नामों पर खाते खोले गये उनकी सही पहचान क्या है? इसके बाद कार्रवाई में तेजी आयेगी लेकिन अभी तक दो बैंकों को छोड़कर ज्यादातर ने जानकारी नहीं दी है. आइडीबीआई फ्रेजर रोड, एक्सिस बैंक अशोक राजपथ को पांच बार रिमांइडर भेजा गया है. उन्होंने मौखिक तौर पर कहा भी था कि वे सारी जानकारी इसी सप्ताह में जमा करा देंगे लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हुई.
अब उन बैंकों पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्राचार करने का फैसला किया गया है. बैंकों के बड़े बड़े पदाधिकारी जिला स्तरीय अधिकारियों के चक्कर काटते रहते हैं ताकि उनके यहां योजनाओं का पैसा जमा करा दिया जाये. ताकि टारगेट का बड़ा हिस्सा इसी सरकारी राशि से पूरा हो जाये. लेकिन जब इसी राशि की सुरक्षा करने की बारी आती है तो उनका सारा सिस्टम फेल हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement