Advertisement
कुम्हरार-शनिचरा पथ से हटेगा अतिक्रमण
13 से 16 जून के बीच अभियान चलायेगा पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले 350वें शताब्दी गुरुपर्व में संगतों के आने-जाने के लिए कुम्हरार-संदलपुर शनिचरा पथ का उपयोग होगा. पथ निर्माण में बाधक बने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ […]
13 से 16 जून के बीच अभियान चलायेगा
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले 350वें शताब्दी गुरुपर्व में संगतों के आने-जाने के लिए कुम्हरार-संदलपुर शनिचरा पथ का उपयोग होगा. पथ निर्माण में बाधक बने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन 13 से 16 जून के बीच अभियान चलायेगा.
एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित भूषण रंजन, दिनेश चौधरी, गजेंद्र प्रसाद व सुनील कुमार जो पथ प्रमंडल के कनीय अभियंता है, दंडाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त किये गये है.
बताते चलें कि पूर्व में भी प्रशासन की ओर से 19 से 31 मई के बीच अभियान चलाने की योजना बनी थी, लेकिन योजना अमीन के कारण मूर्त रूप नहीं ले पायी. इसके बाद फिर अतिक्रमण हटाने की योजना बनायी गयी है ताकि शताब्दी गुरुपर्व से पहले सड़क निर्माण का कार्य पूरा कराया जा सके ताकि यहां आनेवाली संगत को आने-जाने में परेशानी नहीं हो.
मंगल तालाब गांधी सरोवर का जीर्णोद्धार हो : शताब्दी गुरुपर्व में मंगल तालाब गांधी सरोवर का इस्तेमाल होगा. ऐसे में इसका जीर्णोद्धार कराया जाये. इसी मांग को लेकर शुक्रवार को पाटलिपुत्र परिषद के सदस्यों ने पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर व प्रबंध निदेशक उमाशंकर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन सौंपनेवालों में महासचिव संजीव कुमार यादव, राजेश कुमार, शशि शेखर रस्तोगी, चक्रेश अग्रवाल, भगवती प्रसाद मोदी, बीएन कपूर आदि थे. सौंपे ज्ञापन में संगत के बैठने के लिए बेंच व पेयजल की व्यवस्था करने, खराब स्ट्रीट लाइट को चालू करने , बंद पड़े नौकायान को चालू करने आदि मांगें शामिल हैं.
बताते चलें कि पर्यटन विभाग शताब्दी गुरुपर्व में गुरु महाराज पर बनाये गये डेकोमेंट्री को लेजर किरण से दिखायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement