21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटाले में अटका 1752 छात्रों का भविष्य

दुखद. 10 जून तक सीबीएसइ ने स्क्रूटनी का रिजल्ट देने का दिया था निर्देश पटना : इंटर साइंस की स्क्रूटनी का रिजल्ट अगर इस सप्ताह क्लियर नहीं होगा तो जेइइ क्लियर करनेवाले वाले बिहार बोर्ड 1752 परीक्षार्थी ऑल इंडिया रैंक में पिछड़ जायेंगे. सीबीएसइ ने तमाम स्टेट बोर्ड के साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को […]

दुखद. 10 जून तक सीबीएसइ ने स्क्रूटनी का रिजल्ट देने का दिया था निर्देश

पटना : इंटर साइंस की स्क्रूटनी का रिजल्ट अगर इस सप्ताह क्लियर नहीं होगा तो जेइइ क्लियर करनेवाले वाले बिहार बोर्ड 1752 परीक्षार्थी ऑल इंडिया रैंक में पिछड़ जायेंगे. सीबीएसइ ने तमाम स्टेट बोर्ड के साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भी को 10 जून तक स्क्रूटनी का रिजल्ट भेजने का निर्देश दिया था.

इंटर साइंस की स्क्रूटनी का रिजल्ट अभी तक तैयार नहीं हो पाया है. ऐसे में अगर सीबीएसइ ने बिहार बोर्ड के लिए समय सीमा नहीं बढ़ायी, तो 1752 परीक्षार्थी फंस जायेंगे. इन परीक्षार्थी काे उनके पहले वाले रिजल्ट पर ही रैंक दे दिया जायेगा.

15 जून से रैंक के लिए भरे जायेंगे ऑनलाइन फॉर्म : ऑल इंडिया रैंक के लिए 15 जून से ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. इससे पहले 12 जून को जेइइ एडवांस का रिजल्ट आयेगा. मालूम हो कि ऑल इंडिया रैंक के लिए प्रत्येक छात्र को जेइइ मेन के अंकों के साथ 12वीं के अंक भी देने होंगे. इसके बाद सीबीएसइ द्वारा ऑल इंडिया रैंक निकाला जायेगा. ऑल इंडिया रैंक में जेइइ मेन का 60 फीसदी और 12वीं का 40 फीसदी वेटेज दिया जाता है. ऐसे में जिन छात्रों के अंक 12वीं में कम अंक होंगे, उनका ऑल इंडिया रैंक भी कम होगा.

एक महीने में नहीं कर पाये स्क्रूटनी :शुक्रवार को इंटर साइंस का रिजल्ट घोषित हुए एक महीना हो जायेगा. लेकिन स्क्रूटनी का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. इंजीनियरिंग में सफल अभ्यर्थी के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी.

इन अभ्यर्थियों के आवेदन को प्राथमिकता देते हुए उनके आवेदन को अलग किया गया था. उनकी कॉपियां मूल्यांकन केंद्रों पर भी भेजी गयी. लेकिन, अभी तक मात्र दो सौ ही आवेदनों की स्क्रूटनी ही की जा सकी है. स्क्रूटनी का रिजल्ट इ-मेल से समिति के पास आया भी है, लेकिन उसे वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है.

85 हजार आवेदक और 1.70 लाख कॉपी: इस बार इंटर साइंस के लिए प्रदेश भर से 85 हजार परीक्षार्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन दिया था. स्क्रूटनी का काम जल्द से जल्द हो इसके लिए ऑन लाइन इंट्री का काम शुरू किया गया. स्कूल और कॉलेज से आवेदन लेने के बाद समिति द्वारा आवेदन के पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया. सभी आवेदन को इ-मेल से मूल्यांकन केंद्रों पर भेजा गया. स्क्रूटनी होने के बाद इ-मेल से ही रिजल्ट समिति के पास आया. इस बार स्क्रूटनी के लिए एक लाख 70 हजार उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी की जानी है.

सीबीएसइ बोर्ड में बैठक आज

स्क्रूटनी का रिजल्ट को जमा करने के लिए सीबीएसइ, दिल्ली में 10 जून को बैठक बुलायी गयी है. बैठक में देश भर के स्टेट बोर्ड और नेशनल बोर्ड शामिल होंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से भी दो कर्मचारी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गये हैं. समिति की ओर से स्क्रूटनी रिजल्ट को जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा जायेगा. अगर सीबीएसइ मान गया तो ठीक, नहीं तो 1752 परीक्षार्थी को बड़ा नुकसान हो जायेगा.

हमारी पहली प्राथमिकता स्क्रूटनी के रिजल्ट को जल्द से जल्द देना है. इसके लिए हमने सभी आवेदनों की जानकारी ली है. जल्द ही सभी रिजल्ट को क्लियर किया जायेगा. स्क्रूटनी में तेजी लायी जायेगी.

अानंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें