Advertisement
17500 शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया 27 से
एसटीइटी के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को हरी झंडी पटना : सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भरती के लिए पूर्व घोषित एसटीइटी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आयोजित करेगा. शिक्षा विभाग ने इसके लिए गुरुवार को विधिवत निर्देश बोर्ड को जारी कर दिया. इसके तहत माध्यमिक स्कूलों में एससी और एसटी कोटे में और उच्च […]
एसटीइटी के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को हरी झंडी
पटना : सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भरती के लिए पूर्व घोषित एसटीइटी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आयोजित करेगा. शिक्षा विभाग ने इसके लिए गुरुवार को विधिवत निर्देश बोर्ड को जारी कर दिया. इसके तहत माध्यमिक स्कूलों में एससी और एसटी कोटे में और उच्च माध्यमिक स्तर पर हिंदी, राजनीतिक शास्त्र और इतिहास विषयों को छोड़ कर अन्य विषयों के लिए एसटीइटी आयोजित किया जायेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में समीक्षा बैठक में जल्द एसटीइटी आयोजित करने का निर्देश दिया था. इधर शिक्षा विभाग ने पंचायत चुनाव के बाद एक बार फिर शिक्षक नियोजन का शिड्यूल जारी कर दिया है. करीब साढ़े 17 हजार शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया 27 जून से शुरू होगी. इस दिन से आवेदन लिये जायेंगे और 26 सितंबर से नियुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगे. प्लस टू स्कूलों के लिए 12 हजार और हाइस्कूलों के साढ़े पांच हजार पदों पर नियोजन किया जायेगा. शिक्षा विभाग ने इसके लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी.
इसके तहत 25 जून काे सभी जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी नियोजन इकाइयों को सूचना जारी करने का निर्देश दिया है. 27 जून से 26 जुलाई तक आवेदन लिये जायेंगे.
27 जून से छह अगस्त तक मेधा सूची की तैयारी की जायेगी. 16 अगस्त को मेधा सूची जारी कर दी जायेगी. 17 अगस्त से दो सितंबर तक मेधा सूची पर आपत्ति ली जायेगी. मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 13 सितंबर को किया जायेगा. 15 सितंबर से 19 सितंबर तक आवेदकों के मूल प्रमाणपत्र की जांच की जायेगी और 26 सितंबर को नगर निगम, नगर पर्षद, नगर पंचायत और जिला पर्षद के स्कूलाें के लिए नियोजन पत्र बांटे जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement