पटना: निगम प्रशासन बिल्डिंग निर्माण में अनियमितता मामले पर गंभीर है. जांच में 28 नये अपार्टमेंट चिह्न्ति किये गये. इन पर बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर निर्माण कार्य करने का आरोप है. नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने इन अपार्टमेंटों के निर्माण पर तत्काल रोक लगाते हुए निगरानीवाद केस दर्ज करने का निर्देश दिया है.
नूतन राजधानी अंचल में हैं सभी अपार्टमेंट : जिन अपार्टमेंटों पर निगरानीवाद केस दर्ज किया गया है. सभी नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल (एनसीसी) में हैं. अपार्टमेंट अंचल के मैनपुरा, उत्तरी श्रीकृष्णा पुरी, नेहरू नगर,श्रीकृष्णापुरी,पाटलिपुत्र कॉलोनी, विवेकानंद मार्ग, उत्तरी श्रीकृष्णापुरी, पश्चिमी बोरिंग कैनाल रोड, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी व आनंदपुरी मुहल्लों में हैं. स्वीकृत नक्शे में विचलन कर निर्माण व सड़क को अतिक्रमित कर अपार्टमेंट की बाउंड्री में शामिल किया गया है. अपार्टमेंट के निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए पूछा गया है क्यों नहीं आपकी इमारत को ध्वस्त कर दिया जाये.
28 नये अपार्टमेंट पर निगरानीवाद केस दर्ज किया गया है. हाइकोर्ट के आदेश के बाद अपार्टमेंट की नियमित जांच हो रही है. कई इमारतों में स्वीकृत नक्शा या बायलॉज का उल्लंघन कर निर्माण हो रहा है. इस पर तत्काल रोक लगाते हुए निगरानीवाद केस दर्ज किया जा रहा है.
कुलदीप नारायण
नगर आयुक्त