पटना: स्कूलों में न्यू एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. सेंट जोसफ मेरी वार्ड के बाद शनिवार को अभिभावक माउंट कार्मेल हाइ स्कूल और लोयला हाइ स्कूल में मौजूद रहेंगे.
माउंट कार्मेल स्कूल में जहां मात्र पांच घंटे रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा, वहीं लोयला हाइ स्कूल में तीन दिनों तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा. माउंट कार्मेल स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रजिस्ट्रेशन फॉर्म का वितरण किया जायेगा.
फॉर्म में ही जमा करने की तिथि रहेगी. जिस अभिभावक को जो तिथि दी जायेगी, उस दिन बच्चे के साथ अभिभावक को स्कूल आना पड़ेगा. वहीं, लोयला हाइ स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार 18 से 20 जनवरी तक फॉर्म का वितरण किया जायेगा.