Advertisement
‘आरक्षण’ पर राजनीति शुरू
मिलना चाहिए ओबीसी को आरक्षण : उपेंद्र पटना़ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर में ओबीसी आरक्षण खत्म करने को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री व रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इन पदों पर भी ओबीसी आरक्षण दिया जाना चाहिए. रालोसपा इस मुद्दे को केंद्र के सामने शिद्दत से उठायेगी. उन्होंने राजद व […]
मिलना चाहिए ओबीसी को आरक्षण : उपेंद्र
पटना़ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर में ओबीसी आरक्षण खत्म करने को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री व रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इन पदों पर भी ओबीसी आरक्षण दिया जाना चाहिए. रालोसपा इस मुद्दे को केंद्र के सामने शिद्दत से उठायेगी. उन्होंने राजद व जदयू नेताओं के बयान की कड़ी आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि यूजीसी की यह व्यवस्था एनडीए सरकार की नहीं, बल्कि यूपीए सरकार की देन है.
आरक्षण में नहीं हो रहा कोई बदलाव : मंगल
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में आरक्षण नीति में बदलाव पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सफेद झूठ बोला है. उन्हें न केवल बिहार बल्कि संपूर्ण देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का बयान एक साजिश के तहत छेड़ा गया ‘शिगूफा’ के अलावा कुछ नहीं है.
पटना : प्रदेश कांग्रेस कोटी के अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने केंद्र द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ओबीसी का आरक्षण समाप्त किये जाने के निर्णय की आलोचना की है. केंद्र के इस निर्णय ने साबित कर दिया कि भाजपा सरकार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दिशा निर्देश पर चल रही है. इस क्रम में मानव संसाधन विभाग ने सर्वप्रथम केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के लिए ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण को समाप्त करने का निर्णय लिया है.
आरएसएस के एजेंडे हो रहे लागू : गौस
पटना . जदयू नेता गुलाम गौस ने केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण को खत्म किये जाने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आरएसएस के एजेंडा को धीरे-धीरे लागू कर रही है. भाजपा शुरू से ही पिछड़ों के आरक्षण के खिलाफ रही है.
इसलिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने मंडल कमिशन लाया था और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी कमंडल यात्रा पर निकल गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement