28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटाले पर परदा डालने का प्रयास

परीक्षा समिति के अध्यक्ष के इस्तीफे पर सुशील मोदी बोले पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर सरकार ‘टॉपर घोटाले’ पर परदा डालने का प्रयास कर रही है. सरकार बोर्ड अध्यक्ष और विशुन […]

परीक्षा समिति के अध्यक्ष के इस्तीफे पर सुशील मोदी बोले
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर सरकार ‘टॉपर घोटाले’ पर परदा डालने का प्रयास कर रही है.
सरकार बोर्ड अध्यक्ष और विशुन राय कॉलेज के प्रिंसिपल को प्राथमिकी अभियुक्त बना कर अविलंब गिरफ्तार करे. प्रिंसिपल अमित कुमार की बेटी शालिनी राय जिसे 2014 की मैट्रिक परीक्षा में टॉपर बनाया गया था तथा इस बार भी साइंस टॉपर बनाने की साजिश की गयी थी. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि टाॅपर घोटाले में वैशाली के जिस काॅलेज पर प्राथमिकी दर्ज हुई उसके संचालक को विगत कई सालों से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का संरक्षण प्राप्त है. घोटाले का खुलासा होने के साथ जब काॅलेज संचालक और लालू प्रसाद की नजदीकियां भी मीडिया में उजागर होने लगीं, तब उन्होंने उसे पार्टी से भगाया हुआ बता कर पल्ला झाड़ लिया.
साथ ही शिक्षित समाज का ध्यान हटाने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय की नियुक्तियों में आरक्षण हटाने का झूठा मामला उठाने की कोशिश की.
सरकार पर बरसे भाजपा नेता
बिहार में यह कैसी ‘गंभीर सरकार ’ है जो छोटी मछली को तो दबोच लेती है, लेकिन शिक्षा माफिया रूपी बड़ी मछली को दबोचने में उसके हाथ एक सप्ताह से कांप रहे हैं. टाॅपर्स घोटाले की जांच में कार्रवाई के प्रति गंभीरता उसी वक्त समाप्त मानी जाने लगी जब आरोपियों को गिरफ्तार न कर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की रस्म अदायगी की गयी.
संजय सिंह टाइगर, प्रदेश प्रवक्ता
इंटरमीडिएट परीक्षाफल में हुई धांधली मामले में राज्य सरकार जिम्मेवार है. कॉलेज प्रबंधन, केंद्राधीक्षक और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज होना चाहिए था न कि छात्रों पर. छात्रों से ज्यादा दोषी वे हैं, जो बिहार में शिक्षा के परिणाम का व्यापार बनाकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं.
अरुण सिन्हा, विरोधी दल के मुख्य सचेतक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें