पटना : केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 9 एवं 10 जून को बिहार के तीन जिला में विकास पर्व का आयोजन किया गया है. गुरुवार को गया में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, केंद्रीय संस्कृति, नागर विमानन, पर्यटन राज्यमंत्री डाॅ महेश शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ प्रेम कुमार दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डाॅ संजय मयूख ने बताया कि 10 जून को मुजफ्फरपुर में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय पेयजल स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, किसान मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयपाल तोमर विकास पर्व कार्यक्रम में भाग लेंगे. 10 जून को ही मोतिहारी में केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, कृषि राज्यमंत्री संजीव बलियान, राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव विकास पर्व समारोह को संबोधित करेंगे.