Advertisement
14 कोषांग व 12 जोन गठित
प्रकाशोत्सव. 100 से अधिक अधिकारियों को मिली जिम्मेवारी पटना : गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव की बुनियादी तैयारी की जिम्मेवारी 100 से ज्यादा अधिकारी संभालेंगे. उत्सव की तैयारी को लेकर 14 कोषांगों व 12 जोनों का गठन किया गया है. प्रकाश पर्व के सफल आयोजन के लिए डीएम एसके अग्रवाल ने 14 कोषांगों […]
प्रकाशोत्सव. 100 से अधिक अधिकारियों को मिली जिम्मेवारी
पटना : गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव की बुनियादी तैयारी की जिम्मेवारी 100 से ज्यादा अधिकारी संभालेंगे. उत्सव की तैयारी को लेकर 14 कोषांगों व 12 जोनों का गठन किया गया है.
प्रकाश पर्व के सफल आयोजन के लिए डीएम एसके अग्रवाल ने 14 कोषांगों का गठन किया है. सभी कोषांगों में दो से लेकर छह नोडल पदाधिकारियों के साथ-साथ वरीय नोडल अधिकारियों को भी जिम्मेवारी दी गयी है. इसके साथ ही गांधी मैदान से पटना सिटी के क्षेत्रों को 12 जोनों में विभाजित कर सभी जोन के लिए भी नोडल पदाधिकारी व वरीय नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है.
चौदह कोषांगाें में 71 अधिकारी और 12 जोनों में 36 अधिकारी यानी कुल 107 अधिकारी पूरी जिम्मेवारी संभालेंगे. गुरु गोविंद सिंह जी की 350वी जयंती अगले वर्ष के जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही मनायी जायेगी. मालूम हो कि प्रकाशोत्सव के अवसर पर देश व विदेश से काफी बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं के पटना आने की संभावना है. इस आयोजन के अवसर पर आनेवाले श्रद्धालुओं के आगमन, उनके रहने के लिए आवास की सुविधा और उनके सुरक्षित वापसी के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है.
आवासन, सफाई, शौचालय निर्माण, पेयजल कोषांग, प्रकाश व बिजली आपूर्ति की व्यवस्था, यातायात, चिकित्सा, अग्निश्मन, गंगा घाट प्रबंधन, पथ निर्माण चौड़ीकरण मरम्मति कोषांग, अतिक्रमण हटाओ कोषांग, रेलवे से संबंधित काम की मॉनीटरिंग, आपदा प्रबंधन कोषांग, साइनेज कोषांग व विधि व्यवस्था कोषांग.
बनाये गये जोन
गांधी मैदान, गांधी मैदान से एनआइटी, एनआइटी से गायघाट, गायघाट से मछलहट्टा, गुरुद्वारा के आसपास, कंगन घाट व आसपास, बाल लीला से गुरुद्वारा से पूरब दरवाजा, पूरब दरवाजा से एनएच-30 लिंक रोड, अगमकुआं आरओबी से चौकशिकारपुर आरओबी तक, चौक शिकारपुर से पूरब दरवाजा, पटना जंकशन से गांधी मैदान तक और राजेंद्रनगर टर्मिनल से पहले तक आसपास का क्षेत्र और राजेंद्रनगर टर्मिनल से अगमकुआं तक और आसपास का क्षेत्र.
पटना सिटी : प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को तीन जिलों से आये अमीनों की उपस्थिति में जमीन नापी का कार्य देर शाम पूरा किया गया. जमीन नापी के दरम्यान एसडीओ योगेंद्र सिंह भी स्थल पर मौजूद थे.
जमीन नापी कार्य कराने के लिए पटना सिटी के भूमि उप समाहर्ता ललित भूषण रंजन, वैशाली हाजीपुर के भूमि उप समाहर्ता स्वपनिल व राघोपुर वैशाली के सीओ निरंजन कुमार व सारण से आये अधिकारियों व अमीनों ने नक्शा के साथ कंगन घाट गुरुद्वारा से लेकर गुरु गोविंद सिंह कॉलेज घाट तक जमीन का नापी कार्य किया. भूमि उप समाहर्ता ने बताया कि लंगर के लिए 12 एकड़ व हेलीपैड के लिए छह एकड़ जमीन की नापी की गयी है.
पटना : गुरु गोविंद सिंह के 350वें जन्मदिवस पर आयोजित प्रकाश पर्व पर पटना आनेवाले लोगों को उनका पूरा जीवनवृत लेजर-शो के माध्यम से दिखाया जायेगा. पर्यटन विकास निगम लेजर-शो को पश्चिमी पटना में नहीं, बल्कि पटना साहिब में ही देशी-विदेशी पर्यटकों व श्रद्धालुओं को दिखायेगा. पटना सिटी के मंगल तालाब मैदान के आसपास लेजर-शो दिखाया जायेगा.
लेजर-शो को स्टॉल करने पर निगम चार करोड़ रुपये खर्च करेगा. निगम ने इस वर्ष नवंबर से लेजर-शो चालू करना का लक्ष्य तय किया है. पर्यटन विकास निगम के निदेशक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मंगल-तालाब में निगम का यह दूसरा लेजर-शो होगा. निगम पटना के गोलघर परिसर में लेजर-शो कर रहा है. हालांकि, कांट्रैक्टर से भुगतान को लेकर हुए विवाद के कारण 11 माह तक गोलघर परिसर में लेजर-शो बंद भी रहा था.
विवाद सुलझने के बाद अप्रैल-मई से पुन: शो शुरू हुआ है. पटना साहिब के मंगल-तालाब परिसर में पर्यटन विकास निगम वाटर स्क्रीन पर गुरु गोविंद सिंह का इतिहास लेजर-शो से दिखायेगा. लेजर-शो हर दिन कम-से-कम दो बार चलेगा. निगम ने 40-40 मिनटों का लेजर-शो आयोजित करने का निर्णय लिया है. विभाग की ओर से पर्यटक सूचना केंद्र व गंगा तट पर सीढ़ी निर्माण की योजना भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement