28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा नियंत्रक से 17 बिंदुओं पर मांगा गया जवाब, सहायक परीक्षा नियंत्रक हिरासत में

पटना : इंटरमीडिएट रिजल्ट में बड़े पैमाने पर हुए धांधली मामले में कोतवाली में केस दर्ज होने के बाद पुलिस का अनुसंधान तेज हो गया है. मंगलवार को पुलिस ने धांधली के संबंध में बिहार इंटर काउंसिल के परीक्षा नियंत्रक शंभू को नोटिस भेजा है. नोटिस में 17 सवाल उठाये गये हैं जो परीक्षा नियंत्रक […]

पटना : इंटरमीडिएट रिजल्ट में बड़े पैमाने पर हुए धांधली मामले में कोतवाली में केस दर्ज होने के बाद पुलिस का अनुसंधान तेज हो गया है. मंगलवार को पुलिस ने धांधली के संबंध में बिहार इंटर काउंसिल के परीक्षा नियंत्रक शंभू को नोटिस भेजा है.
नोटिस में 17 सवाल उठाये गये हैं जो परीक्षा नियंत्रक को सवालों के कटघरे में खड़े करते हैं. इसके लिए उनसे तीन दिनों में जवाब मांगा गया है. वहीं सहायक परीक्षा नियंत्रक रंजीत मिश्रा से एसएसपी की मौजूदगी में एसआइटी टीम ने एक घंटे तक कड़ी पूछताछ की है. वह पुलिस कस्टडी में हैं उन्हें कोतवाली थाने में रखा गया है. दरअसल पूरामामला कानूनी दांव-पेंच में उलझ गया है. परीक्षा को लेकर काम करने वाली पूरी व्यवस्था सवालों के घेरेमें है. करीब 10 पेज के आवेदन में जिस तरह से पूरे मामले का जिक्रकिया गया है उससे साफ है कि पुलिस का अनुसंधान जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, वैसे ही साजिशकर्ताओं के चेहरे बेनकाब होने लगेंगे. फिलहाल पुलिस के पहले दिन के जांच में परीक्षा नियंत्रक सवालों में घिरे हैं. उनसे नोटिस देकर जवाब मांगा गया है. वहीं सहायक परीक्षा नियंत्रक से कस्टडी में पूछताछ जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें