18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्लाह की इबादत में गुजारे दिन, रखा रोजा

फुलवारीशरीफ : मंगलवार को कड़ी तपिश व तेज धूप के बावजूद लोगों ने रमजान उल मुबारक के पाक महीने का पहला रोजा रखा. रमजान के महीने में अल्लाह तबारक ताला के पास जाने का पहला दिन लोगों ने अल्लाह की इबादत में गुजार दिये. निर्धारित समय का एलान होते ही मुसलमान भाइयों ने अकीदत के […]

फुलवारीशरीफ : मंगलवार को कड़ी तपिश व तेज धूप के बावजूद लोगों ने रमजान उल मुबारक के पाक महीने का पहला रोजा रखा. रमजान के महीने में अल्लाह तबारक ताला के पास जाने का पहला दिन लोगों ने अल्लाह की इबादत में गुजार दिये. निर्धारित समय का एलान होते ही मुसलमान भाइयों ने अकीदत के साथ खोला पहला रोजा. एक साथ दस्तरखान पर बैठकर रमजान का पहले रोजा खोला और अलाल्ह की इबादत की. सबसे पहले खजूर से रोजा खोलने की परंपरा रही है.
खजूर से रोजा खोलना सुन्नत माना जाता है. रमजान के इस नेकियों के मौसम में तरावीह की नमाज अदा करने मस्जिदों की ओर लोगों के कदम बढ़ चले. बच्चे बूढ़े महिलाएं युवा सभी एक दूसरे से रमजान की बरकतों की चर्चा करने में लगे हैं. हर कोई इस माह में ज्यादा से ज्यादा शवाब कमाने में लगा हुआ है.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रमजान के पवित्र महीने के प्रारंभ होने पर राज्यवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि रमजान का महीना रहमतों का महीना है.
पूरे महीने खुदा की रहमतों की बारिश होती है. खुदा-ए-ताला की नजर में रोजेदारों की दुआयें मकबूल होती है. खुदा उनकी तपस्या को स्वीकार करते हैं और उसके बदले तमाम आलमे इनसान पर अपनी रहमतों की बारिश फरमाते हैं. भाजपा नेता व सांसद डॉ सीपी ठाकुर, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने भी मुसलमान भाइयों को माह–ए–रमजान की मुबारकबाद दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें