पटना : जिले के ग्रामीण इलाके बिक्रम थाना क्षेत्र के मझौली गांव के पास देर रात एक युवक की सिटी राइड बस में घुस कर गोली मार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को मझौली गांव के पास अपराधियों ने सूमो विक्टा गाड़ी से बस को ओवरटेक कर रोक लिया. फिर बस में घुस कर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गये. मृतक की पहचान दुल्हन बाजार थाना क्षेत्र के डोरावापुर निवासी सुनील कुमार के रूप में की गयी है. मृतक बेउर जेल में हत्या के आरोप में बंद था, जो आज ही जमानत पर रिहा होकर अपने गांव बस से घर जा रहा था.
2013 में हत्या और दुष्कर्म का आरोपी था मृतक
मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारी की माने तो मृतक और उसके साथियों ने मिलकर 2013 में गांव के ही युवती के साथ गैंग रेप कर उसकी हत्या कर दी थी. ऐसी चर्चा है कि अपनी बहन का बदला लेने के लिये ही सुनील की हत्या की गयी है. सुनील इस दुष्कर्म और हत्या कांड का मुख्य आरोपी था. उसे कल ही जमानत मिली थी. इसकी खबर मिलने के बाद अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू किया और बस को ओवरटेक कर उसे गोली मार दी.
बेऊर से ही सुनील के पीछे लगे थे अपराधी
पुलिस ने घटना के बाद छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक सुनील की रिहाई के बाद से ही अपराधी उसके पीछे लग गये थे. उन्होंने बिक्रम के स्टेट हाइवे-2 के आसपास सुनसान रास्ते पर बस को रोका और हवाई फायरिंग की. यात्री डर के मारे बस मे दुबक गये. उसके बाद उन्होंने सुनील को बस से खींचकर बाहर लाया और उसे गोली मार दी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.