Advertisement
भाजपा पर जदयू नेताओं का निशाना
आप भाजपा अध्यक्ष हैं, मोदी के लठैत नहीं : डाॅ अजय पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मंगल पांडेय हैं तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, लेकिन काम सुशील कुमार मोदी के लठैत की तरह कर रहे हैं. […]
आप भाजपा अध्यक्ष हैं, मोदी के लठैत नहीं : डाॅ अजय
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मंगल पांडेय हैं तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, लेकिन काम सुशील कुमार मोदी के लठैत की तरह कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुविधा भोगने के आरोप पर मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा में की गयी टिप्पणी याद आ गयी, जब उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों की राजनीति में उम्र बढ़ती हैं लेकिन दिमाग छोटा और संकुचित होने लगता हैं. सुविधा तो सारे भाजपा के मंत्री भी सरकार से हटाए जाने के बाद भी लेते रहे. जब किसी ने अपना मंत्री वाला बंगला खाला नहीं किया तब मंगल पांडेय कहां थे.
उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है, तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से पूछे कि 3875 रुपये प्रति माह की दर पर दिल्ली के लुटियंस जोन में आठ बेड रूम का सरकारी बंगला कैसे मिल गया.
इसी प्रकार गृह मंत्री लखनऊ के माल रोड पर अभी तक सरकारी बंगला रखे हैं. जहां तक नीतीश कुमार की बात है तो पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते जो आवास पहले से आवंटित था, मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश पहले आवास में ही रहना चाहते हैं.
अब इसके लिए किसी की अनुमति नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि भविष्य में जदयू उम्मीद करता है कि भाजपा का कोई भी नेता नीतीश कुमार को मर्यादा या आचरण सार्वजनिक जीवन में कैसे रखना हैं, इसका ज्ञान नहीं देंगे.
गरीबों का निवाला छीन सकते हैं पीएम
जदयू के वरिष्ठ नेता व विधानसभा के उपनेता श्याम रजक ने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में बसे भारतीय समुदाय के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. जिस तरह देश में यह कह कर आम अवाम को बेवकूफ बनाया कि विदेशों में जमा काला धन लाकर हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा करेंगे. ठीक उसी तरह वे विदेश जाकर यह कहते फिर रहे हैं कि मैंने कई लोगों की मिठाई बंद कर दी.
यह इनका दूसरा एपिसोड चालू हो गया है. उन्होंने कहा कि मोदी देश में गरीबों का निवाला छिन सकते हैं. यहां अमीरी और गरीबी के बीच बहुत बड़ा फासला है. मोदी सरकार में जो अमीर था, वह ज्यादा अमीर हो गया है, गरीब पहले से भी ज्यादा गरीब. महंगाई इतनी बढ़ गयी है कि आम अवाम त्रहि-त्राहि कर रही है.
प्रधानमंत्री अगर यह कह रहे हैं कि उन्होंने 36 हजार करोड़ रुपये हर साल बचाये हैं. अगर ऐसा है तो सर्विस टैक्स नहीं बढ़ाना चाहिए था. प्रधानमंत्री को यह बताना होगा कि वह 36 हजार करोड़ रुपये कहां हैं? इसका वे हिसाब दें कि वे इस पैसे को किस मद में खर्च कर रहे हैं. उन्होंने किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 60 रुपया ही बढ़ाया. यह किसानों के हित में नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement