18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखा चांद, लोगों ने दी मुबारकबाद

कड़ी सुरक्षा के बीच आखिर ली गयी आर्ट कॉलेज की परीक्षा दो छात्र संगठन आपस में भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दर्जन भर परीक्षार्थियों ने ही की शिरकत पटना : पटना विश्वविद्यालय के आर्ट कॉलेज के बीएफए कोर्स की परीक्षा आखिर सोमवार को ली गयी. इसमें पटना कॉलेज के सेंटर पर कुल 12 छात्र-छात्राओं ने […]

कड़ी सुरक्षा के बीच आखिर ली गयी आर्ट कॉलेज की परीक्षा
दो छात्र संगठन आपस में भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दर्जन भर परीक्षार्थियों ने ही की शिरकत
पटना : पटना विश्वविद्यालय के आर्ट कॉलेज के बीएफए कोर्स की परीक्षा आखिर सोमवार को ली गयी. इसमें पटना कॉलेज के सेंटर पर कुल 12 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. हालांकि छात्रों का एक गुट परीक्षा देने के पक्ष में था, जबकि दूसरा गुट परीक्षा बाधित करना चाहता था.
इसे लेकर दोनों गुट परीक्षा केंद्र पर आपस में भिड़ गये. मामले को बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी उपद्रवी छात्रों को खदेड़ दिया. तब जाकर परीक्षा शुरू हुई. हालांकि सिर्फ 12 परीक्षार्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए. बाद में उन छात्रों को कड़ी सुरक्षा में परीक्षा केंद्र के बाहर तक छोड़ा गया.
इस संबंध में छात्र समागम के नीतीश पटेल ने कहा कि कुछ छात्र आर्ट कॉलेज के परीक्षा देना चाहते थे, लेकिन जानबूझ कर कुछ छात्रों द्वारा परीक्षा देने से रोका जा रहा था. इसके बाद कॉलेज के छात्रों ने छात्र समागम से अनुरोध किया कि उन्हें परीक्षा कराने में मदद करें. दूसरी तरफ एआइएसएफ अपने आठ छात्रों के निलंबन और प्राचार्य की बरखास्तगी की मांग को लेकर अभी भी अनशन पर हैं और बार-बार उक्त परीक्षा को बाधित कर रहे थे.
शनिवार को भी छात्रों ने पटना कॉलेज सेंटर पर होनेवाली परीक्षा को बाधित किया था. इसे लेकर छात्रों ने जम कर हंगामा किया. उस दिन भी छात्र समागम और एआइएसएफ के बीच भिड़ंत हुई थी. इससे परीक्षा नहीं हो पायी थी. आज की घटनाओं में कुछ छात्राएं भी चोटिल हुई हैं. उधर एआइएसएफ ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग जानबूझ कर छात्रों को बरगला कर परीक्षा दिलवा रहे हैं और छात्रों में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें