Advertisement
तेघड़ा डीएसपी व थानाध्यक्ष पर केस दायर
बाढ़ : मोकामा थाने के शिवनार गांव निवासी मीना देवी ने सोमवार को तेघड़ा डीएसपी हरिशंकर कुमार तथा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बाढ़ के एसीजेएम राजीव कुमार की कोर्ट में मुकदमा दायर की है. पीड़िता के अनुसार पुलिस अधिकारी जबरदस्ती उसके घर में घुस कर परिजनों को डंडे […]
बाढ़ : मोकामा थाने के शिवनार गांव निवासी मीना देवी ने सोमवार को तेघड़ा डीएसपी हरिशंकर कुमार तथा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बाढ़ के एसीजेएम राजीव कुमार की कोर्ट में मुकदमा दायर की है.
पीड़िता के अनुसार पुलिस अधिकारी जबरदस्ती उसके घर में घुस कर परिजनों को डंडे से पीटा और अपराधी को शरण देने का आरोप लगाते हुए बदसलूकी की. पीड़िता का आरोप है कि बिना सर्च वारंट के पुलिस ने कार्रवाई की और घर के बच्चों को भी पीटा. इस मामले को लेकर बाढ़ के पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बयान देने से इनकार कर रहे हैं.
बाढ़ : सुरक्षाकर्मियों को झांसा देकर एक बंदी ने बाढ़ उपकारा से सोमवार की दोपहर भागने की कोशिश की. लेकिन, वह सफल नहीं हो सका. मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के रिफाइनरी क्षेत्र के निवासी राजकुमार साह आपराधिक मामले में जेल में बंद है. उसे वार्ड नंबर 7 में रखा गया था.
राजकुमार सोमवार की दोपहर सुरक्षाकर्मियों को झांसा देकर अपने वार्ड से निकल कर दूसरे गेट से निकलने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान जेल कर्मी की नजर उस पर पड़ गयी और उसे समय रहते दबोच लिया गया. इस घटना से जेल में अफरा-तफरी मच गयी. घटना को लेकर जेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. बाढ़ उपकारा के जेलर ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतनेवाले कर्मी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ आरोपी बंदी राजकुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.
जमीन विवाद में मारपीट, चार जख्मी : बाढ़. गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा को लेकर बाढ़ थाने के गोवार धनावा गांव में दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस घटना में साजन मांझी, प्रेम मांझी, जागो देवी तथा इंदल मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया है.
वहीं,सोमवार की दोपहर को बाढ़ थाने के काजीचक के पास मुन्ना हत्याकांड में शामिल होने के शक पर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी गयी. बाढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement